WC 2019: जो रूट ने किया कमाल,ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 साल पुराना अनोखा रिकॉर्ड तोड़ा

Updated: Fri, Jul 12 2019 13:14 IST
Joe Root (Twitter)

12 जुलाई,बर्मिंघम: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार को एजबेस्टन में खेले गए वर्ल्ड कप 2019 के दूसरे से दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के जो रूट ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रूट एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले फील्डर बन गए हैं। 

रूट ने 2019 वर्ल्ड कप में अब तक 12 कैच पकड़े हैं। जो एक गैर-विकेटकीपर खिलाड़ी द्वारा एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कैच का नया रिकॉर्ड है। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग का रिकॉर्ड तोड़ा। पोटिंग ने 2003 वर्ल्ड कप में 11 कैच पकड़े थे 

रूट के अलावा 2019 वर्ल्ड कप में फाफ डु प्लेसिस ने 10 कैच और जॉनी बेयरस्टो ने 9 कैच पकड़े हैं। 

गौरतलब है कि जेसन रॉय (85) की धमाकेदार बल्लेबाजी औऱ गेंदबाजों के दम पर इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब 14 जुलाई (रविवार) को लॉर्ड्स में खेले जाने वाले फाइनल में उसका मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा।  

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया 49 ओवरों में 223 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 32.1 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाकर मैच जीत लिया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें