Joe Root ने फील्डिंग में बनाया World Record, महान राहुल द्रविड़ को पछाड़कर इस लिस्ट में बने नंबर 1

Updated: Sat, Jul 12 2025 08:01 IST
Image Source: Twitter

India vs England 3rd Test: इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट (Joe Root Test Catches) ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स स्टेडियम में तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन (11 जुलाई) को एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। लेकिन बल्लेबाजी नहीं फील्डिंग में। 

भारतीय पारी के 21वें ओवर में बेन स्टोक्स की गेंद पर रूट ने स्लिप में अपने बाईं तरफ डाइव लगाकर करुण नायर का बेहतरीन कैच पकड़ा। इसके साथ ही उन्होंने बतौर फील्डर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रूट के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 211 कैच हो गई हैं। इस लिस्ट में उन्होंने भारत के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को पछाड़ा, जिनके नाम टेस्ट में बतौर फील्डर 210 कैच दर्ज हैं। 

नायर 62 गेंदों में 40 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

इससे पहले रूट ने बल्लेबाजी में कमाल दिखाते हुए इंग्लैंड के लिए पहली पारी में शतक लगाया। रूट ने 199 गेंदों का सामना किया और चार चौकों की मदद से 104 रन की पारी खेली। रूट के करियर का यह 37वां टेस्ट शतक है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वह राहुल द्रविड़ औऱ स्टीव स्मिथ को पछाड़कर टॉप 5 में शुमार हो गए हैं। 

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि दूसरे दिन के खेल के दौरान इंग्लैंड की पहली पारी 387 रनों पर सिमट गई। जिसके बाद दूसरे दिन के अंत तक भारतीय टीम ने 3 विकेट गवाकर 145 रन बना लिए हैं और मेजबान टीम से अभी 242 रन पीछे है। केएल राहुल 53 रन औऱ ऋषभ पंत 19 रन बनाकर नाबाद रहे। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें