Joe Root ने पास इतिहास रचने का मौका, एजबेस्टन टेस्ट में धमाल मचाकर कर सकते हैं S. Tendulkar के महारिकॉर्ड की बराबरी

Updated: Sun, Jun 29 2025 17:43 IST
Joe Root

Joe Root Record: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला (ENG vs IND 2nd Test) बुधवार, 2 जुलाई से एजबेस्टन के बर्मिंघम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले के दौरान इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट (Joe Root) महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के एक महारिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं।

जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इंग्लैंड का ये दिग्गज बैटर अपने देश के लिए अब तक 154 टेस्ट की 281 पारियों में 36 शतक और 66 अर्धशतक ठोकते हुए पूरे 13,087 रन बना चुके हैं। वो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे जो रूट

एजबेस्टन टेस्ट में अगर जो रूट दोनों ही इनिंग में अर्धशतकीय पारी खेलते हैं तो ऐसा करते हुए वो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने के महारिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।

गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में 68 जड़ने का कारनामा किया है, वहीं मौजूदा समय में जो रूट के नाम 66 टेस्ट अर्धशतक दर्ज हैं। यानी उन्हें इस खास रिकॉर्ड में महान सचिन तेंदुलकर की बराबरी करने के लिए सिर्फ दो अर्धशतक जड़ने की जरूरत है।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी

सचिन तेंदुलकर - 68

जो रूट - 66

शिव नारायण चन्द्रपाल - 66

एलन बॉर्डर - 63

राहुल द्रविड़ - 63

ये भी पढ़ें: ENG vs IND 2nd Test: भारत की प्लेइंग XI का हिस्सा बन सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, Jasprit Bumrah को मिलेगा आराम

भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट के लिए इंग्लैंड की स्क्वाड

बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉफ्रा आर्चर, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स।

इंग्लैंड टूर के लिए टीम इंडिया का टेस्ट स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें