जो रूट ने 15 रन पर आउट होकर भी बनाया महारिकॉर्ड, 148 साल में ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर बने

Updated: Sat, Dec 27 2025 12:15 IST
Image Source: AFP

Australia vs England 4th Test: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root 22000 International Runs) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में एशेज सीरीज 2025-26 के चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन दूसरी पारी में 38 गेंदों मे 15 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बावजूद उन्होंने एक खास रिकॉर्ड बना दिया जो इंग्लैंड के 148 साल के टेस्ट इतिहास में कोई क्रिकेटर नहीं कर पाया था।

अपनी पारी का 15वां रन बनाते ही रूट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 22000 रन पूरे कर लिए और ऐसा करने वाले वह इंग्लैंड के पहले और दुनिया के नौंवे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, कुमार संगाकारा, विराट कोहली,रिकी पोंटिंग, महेला जयवर्धने, जैक कैलिस, राहुल द्रविड़ और ब्रायन लारा जैसे दिग्गजों ने ही यह कारनामा किया था।

रूट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 380 मैच की 501 पारियों में 22000 रन पूरे किए हैं। वह सबसे तेज 22000 इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में ब्रायन लारा को पछाड़कर तीसरे नंबर पर आ गए हैं। लारा ने 511 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था।

सबसे कम पारियों में 22000 इंटरनेशनल रन

विराट कोहली- 462 पारी

सचिन तेंदुलकर- 493 पारी

जो रूट- 501 पारी

ब्रायन लारा- 511 पारी

रिकी पोंटिंग- 514 पारी

बता दें कि इस टेस्ट मैच की पहली पारी में रूट अपना खाता नहीं खोल पाए थे।

मौजूदा एशेज सीरीज में इंग्लैंड के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने चार टेस्ट की आठ पारियों में 33.43 की औसत से 234 रन बनाए हैं।

गौरतलब है कि इस मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया। हालांकि पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले के बाद 3-1 से आगे है। 5,468 दिन के बाद ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड की यह पहली जीत है। यह रूट की भी ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट जीत है।

दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए इंग्लैंड को 175 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम ने 32.2 ओवर में ही हासिल कर लिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें