SL vs ENG: जो रूट ने दोहरा शतक ठोककर की रिकॉर्ड्स की बरसात, ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर बने

Updated: Sat, Jan 16 2021 12:40 IST
Joe Root vs Sri Lanka, Galle Test

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने श्रीलंका के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम (Galle Stadium) में खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी 421 रनों पर समाप्त की, इसके साथ ही उसने मेजबान टीम पर 286 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली। श्रीलंका पहली पारी में सिर्फ 135 रनों पर ढेर हो गई थी।

रूट ने 321 गेंदों का सामना करते हुए 18 चौकों और 1 छक्के की मदद से 228 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। 

तोड़ा ब्रायन लारा का रिकॉर्ड

जो रूट द्वारा बनाए गए 228 रन श्रीलंका में किसी भी विदेशी बल्लेबाज द्वारा खेली गई तीसरी सबसे बड़ी पारी है। इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ा। लारा ने 2001 में कोलंबो के एसएससी ग्राउंड में श्रीलंका के खिलाफ 221 रन की पारी खेली थी। 

इस लिस्ट में उनसे आगे क्रिस गेल और स्टीफन फ्लेमिंग हैं। गेल ने 2010 में गाले में ही 333 रन, वहीं फ्लेमिंग ने 2003 में कोलंबो में नाबाद 274 रनों की पारी खेली थी। 

8000 रन किए पूरे

जो रूट इंग्लैंड के लिए सबसे तेज 8000 टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। रूट ने 178 पारियों में यह मुकाम हासिल किया। जबकि पहले नंबर पर काबिज केविन पीटरसन ने 176 पारियों में 8000 टेस्ट रन पूरे किए थे।

वह इंग्लैंड के लिए इस फॉर्मेट में 8000 रनों का आंकड़ा छूने वाले सातवें खिलाड़ी हैं। 

 

इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी

जो रूट श्रीलंका की सरजमीं पर टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 

तीसरे नंबर पर पहुंचे

श्रीलंका के खिलाफ जो रूट का यह दूसरा औऱ उनके करियर का चौथा दोहरा शतक था। इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक जड़ने के मामले में अब उनसे आगे सिर्फ वॉली हैमंड (7) औऱ एलिस्टर कुक (5) ही हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें