2084 दिन बार जो रूट ने जड़ा शतक, महान ब्रायन लारा और रोहित शर्मा के महारिकॉर्ड की बराबरी की

Updated: Thu, Feb 27 2025 07:37 IST
Image Source: Twitter

Afghanistan vs England: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने बुधवार (26 फरवरी) को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 111 गेंदों में 120 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 1 छक्का जड़ा।

बता दें कि रूट ने वनडे में 2084 दिन बाद शतक जड़ा है। इससे पहले उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ा था।  इस शतकीय पारी के साथ ही रूट ने कुछ खास रिकॉर्ड बना दिए। 

रूट इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनका यह इंटरनेशनल क्रिकेट में 53वां शतक है और उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा की बराबरी की है।

इसके अलावा सबसे तेज 53 इंटनरेशनल शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रूट पांचवें नंबर पहुंच गए हैं। उन्होंने 473 पारियों में यह मुकाम हासिल किया 

सबसे कम पारियों में 53 इंटरनेशनल शतक

355 - विराट कोहली

380 - हाशिम अमला

390 - सचिन तेंदुलकर

438 - रिकी पोंटिंग

473 - जो रूट*

रोहित शर्मा की बराबरी की

वनडे में 300 या उससे ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में रूट संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उनका यह पांचवां शतक है औऱ उन्होंने रोहित शर्मा औऱ जेसन रॉय की बराबरी की। 9 शतक के साथ विराट कोहली टॉप पर हैं। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि इस मुकाबले में इब्राहिम जादरान  के रिकॉर्डतोड़ शतक और अज़मतुल्लाह उमरज़ई के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को इंग्लैंड को 8 रन से हरा दिया। इस हार के साथ ही इंग्लैंड  ग्रुप बी से चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें