जो रूट ने अटूट शतक से बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, टेस्ट इतिहास मे 2 बल्लेबाज ही कर पाए थे ऐसा

Updated: Sat, Feb 24 2024 13:50 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने भारत के खिलाफ रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक से इतिहास रच दिया। अपने करियर का 31वां शतक जड़ते हुए रूट ने 274 गेंदों में 10 चौकों की मदद से नाबाद 122 रन की पारी खेली। 

 

रूट टेस्ट क्रिकेट में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा नाबाद शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। यह पांचवीं बार है जब रूट ने भारत के खिलाफ टेस्ट में नाबाद शतक जड़ा है। 

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर और स्टीव वॉ ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 5 नाबाद शतक जड़ने का कारनामा किया था। 

इसके अलावा इस शतकीय पारी के साथ ही रूट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 19000 रन पूरे कर लिए हैं औऱ वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर हैं। 

रूट टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। रूट के टेस्ट करियर का यह 91वां पचास प्लस स्कोर है और उन्होंने 139 मैच की 254 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। इस लिस्ट में रूट ने पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में खेले गए 161 मैच की 291 पारियों में 90 पचास प्लस स्कोर बनाए थे।

गौरतलब है कि सीरीज के पहले तीन टेस्ट मैच में रूट का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। इससे पहले 6 पारियों में वह सिर्फ 77 रन ही बना पाए थे। 

Also Read: Live Score

रूट के इस शतक के दम पर रांची टेस्ट की पहली पारी में खराब शुरूआत के बाद 353 रन का स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड ने अपने पहले 5 विकेट सिर्फ 112 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने पहले बेन फोक्स और फिर ओली रॉबिन्सन के साथ शतकीय साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें