Joe Root ने रचा इतिहास, SCG में सेंचुरी ठोककर की Ricky Ponting के महारिकॉर्ड की बराबरी
Joe Root Record: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2025-26 (Ashes Series 2025-26) का पांचवां और आखिरी टेस्ट मुकाबला (AUS vs ENG 5th Test) सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है जहां सोमवार, 05 जनवरी को खेल के दूसरे दिन इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ जो रूट (Joe Root) ने शानदार शतक ठोककर इतिहास रच दिया और रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि सिडनी टेस्ट में जो रूट ने 146 गेंदों का सामना करके अपना शतक पूरा किया जो कि उनके टेस्ट करियर का 41वां शतक है। इसी के साथ अब वो रिकी पोंटिंग की बराबरी करते हुए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक ठोकने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
जान लें कि 35 साल के जो रूट ने 163 टेस्ट की 297 इनिंग में अपना 41वां टेस्ट शतक बनाया है। वहीं रिकी पोंटिंग ने अपने पूरे करियर में 168 टेस्ट की 287 पारियों में 41 शतक ठोके थे। बात करें अगर टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले खिलाड़ी की तो ये रिकॉर्ड भारत के महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने 200 टेस्ट की 329 पारियों में 51 शतक बनाए। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस हैं, जिनके नाम 166 टेस्ट की 280 पारियों में 45 शतक दर्ज हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक
- सचिन तेंदुलकर - 51
- जैक कैलिस - 45
- रिकी पोंटिंग - 41
- जो रूट - 41
- कुमार संगाकारा - 38
गौरतलब है कि जो रूट ने सिडनी टेस्ट में अपनी पहली इनिंग में 242 गेंदों का सामना करके 160 रन बनाए। इसी के साथ अब वो टेस्ट इंटरनेशनल में सर्वाधिक 150 प्लस की इनिंग खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में महेला जयवर्धने (16 बार) को पछाड़कर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 17वीं बार ये कारनामा किया है। इस लिस्ट में अब सचिन तेंदुलकर (20 बार), ब्रायन लारा (19 बार), कुमार संगाकारा (19 बार), और डॉन ब्रैडमैन (18 बार) ही उनसे आगे हैं।
ऐसी है दोनों टीमें:
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, जेक वेदरल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, माइकल नेसर, मिशेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड।
Also Read: Live Cricket Score
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक, ब्रायडन कार्स, मैथ्यू पॉट्स, जोश टंग।