जो रूट ने की डॉन ब्रैडमैन के 84 साल पुराने अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी, ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बने

Updated: Sat, Feb 06 2021 12:46 IST
England Captain Joe Root, Photo Credit: Twitter

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने भारत के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के दौरान शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने 150 रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही रूट ने ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) के 84 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। 

रूट ने लगातार तीन टेस्ट मैच में 150 से ज्यादा रन की पारी खेली है। यह कारनामा करने वाले वह टेस्ट इतिहास के दूसरे कप्तान बन गए हैं। रूट ने इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दो टेस्ट मैच की सीरीज में क्रमश: 228 और 186 रनों की पारी खेली थी। 

बतौर कप्तान इससे पहले डॉन ब्रैडमैन ने साल 1937 में लगातार तीन टेस्ट मैच में 150 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली थी। 

ऐसा करने वाले दूसरे क्रिकेटर

रूट विदेशी धरती पर लगातार तीन टेस्ट मैच में 150 से ज्यादा रन की पारी खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले इंग्लैंड के ही वॉली हैमंड ने 1928-29 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर यह कारनामा किया था।  हैमंड ने सिडनी में 251, मेलबर्न में 200 और एडिलेड में 177 रनों की पारी खेली थी। 

100वें टेस्ट में कमाल

रूट 100वें टेस्ट में 150 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले पाकिस्तान के इंजमाम उल हक ने 2005 में भारत के खिलाफ बेंगलुरू में खेले गए अपने 100वें टेस्ट में 184 रन की पारी खेली थी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें