Ashes 2021-22: इंग्लैंड को तगड़ा झटका, जोस बटलर उंगली टूटने के कारण पांचवें टेस्ट से हुए बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 जनवरी से होबार्ट में खेले जाने वाले एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट से पहले इंग्लैंड को तगड़ा झटका लगा है। विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) चोट के कारण पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने सिडनी टेस्ट मैच के समापन के बाद इसकी पुष्टि की।
पहली पारी में विकेटकीपिंग के दौरान बटलर के बाएं हाथ उंगली टूट गई थी। जिसके बाद वह दूसरी पारी में विकेटकीपिंग करने ऩहीं उतरे। उनकी जगह सब्सीट्यूट ओली पोप ने यह जिम्मेदारी संभाली।
सिडनी में खेले गए चौथे टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद जो रूट ने कहा, “ जोस बटलर इस मैच के बाद घर जा रहे हैं, उन्हें काफी बुरी चोट लगी है। निराशा है कि वह होबार्ट में हमारे साथ मौजूद नहीं होंगे। जिस तरह से वह टीम के लिए खड़े हुए, उससे उनके चरित्र का पता चलता है।”
बटलर का मौजूदा एशेज सीरीज में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा, उन्होंने चार टेस्ट मैच में 15.28 की औसत से सिर्फ 107 रन बनाए।
बटलर के अलावा ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो भी चोटिल हुए थे। हालांकि उन्हें लेकर रूट ने कोई जानकारी नहीं दी।
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
बता दें कि इंग्लैंड के पांचवें टेस्ट के लिए बैकअप के तौर सैम बिलिंग्स को टीम में शामिल किया है, जो आइसोलेशन का समय पूरा होने के बाद टीम के साथ जुड़ जाएंगे। बिलिंग्स ने अब तक इस फॉर्मेट में डेब्यू नहीं किया है।