Joe Root का दिल छू लेने वाला जेस्चर, शतक जड़ने के बाद छोटे फैन को गिफ्ट किए अपने ग्लव्स; देखिए VIDEO
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ जो रूट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक लगाने के बाद एक यादगार पल बनाया। मैदान पर उनका यह छोटा सा जेस्चर हर किसी का दिल जीत गया। दर्शकों के बीच मौजूद एक नन्हे फैन को उन्होंने खास तोहफा देकर उसका दिन यादगार बना दिया।
रविवार(7 सितंबर) को साउथेम्प्टन के रोज़ बाउल मैदान पर इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे वनडे में जो रूट ने न सिर्फ बल्ले से धमाल मचाया, बल्कि मैदान से बाहर भी अपनी दरियादिली दिखा दी। मैच के दौरान रूट ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे थे, तभी उन्होंने दर्शक दीर्घा में मौजूद एक छोटे फैन को अपने ग्लव्स गिफ्ट कर दिए। फैन की खुशी देखने लायक थी, जिसने उन ग्लव्स को कसकर पकड़ लिया और चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान आ गई।
VIDEO:
ये वही ग्लव्स थे जिनसे रूट ने शानदार 96 गेंदों में शतक जड़ा था। उनके इस शतक में सिर्फ 6 चौके शामिल थे, लेकिन विकेटों के बीच बेहतरीन रनिंग ने पारी को खास बना दिया। यह रूट का वनडे करियर का 19वां शतक भी रहा।
मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 414/5 रन बनाए। जेमी स्मिथ (62), जैकब बेथेल (110) और जोस बटलर (नाबाद 62) ने धुआंधार पारियां खेलीं। जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम मात्र 72 रन पर सिमट गई। जोफ्रा आर्चर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके।
Also Read: LIVE Cricket Score
इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की और वनडे इतिहास में सबसे बड़ी जीत दर्ज कर रिकॉर्ड भी बना दिया। लेकिन मैच की असली हाइलाइट रही जो रूट का वो खास पल, जिसने फैन के चेहरे पर मुस्कान और क्रिकेट को फिर से इंसानियत से जोड़ दिया।