VIDEO : जो रूट ने गेंद से दिखाया जादू, टॉम लेथम को कुछ ऐसे भेजा पवेलियन
ENG vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच वेलिंग्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने फॉलोऑन खेलते हुए वापसी का दम भरा है। इंग्लैंड के पहली पारी में 435 रनों के जवाब में न्यूज़ीलैंड की पहली पारी सिर्फ 209 रनों पर सिमट गई और तब बेन स्टोक्स ने कीवी टीम को फॉलोऑन करने के लिए कहा।
हालांकि, जब कीवी टीम फॉलोऑन करने उतरी तो इस टीम ने लड़ने का जज्बा दिखाया। डेवोन कॉन्वे और टॉम लेथम ने पहले विकेट के लिए 150 रनों की पार्टनर्शीप करके न्यूज़ीलैंड को कुछ हद तक मैच में वापसी कराई लेकिन इन दोनों के आउट होते ही कीवी पारी एक बार फिर लड़खड़ाती हुई दिखी। टॉम लेथम अपने शतक की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन तभी जो रूट ने गेंद से कमाल दिखा दिया।
रूट ने लेथम को एलबीडब्ल्यू करके इंग्लैंड को दूसरी पारी में पहली सफलती दिलाई और इस खतरनाक साझेदारी को तोड़ दिया। इस साझेदारी के टूटते ही न्यूजीलैंड ने दो और विकेट गंवा दिए। रूट ने स्टंप लाइन पर गेंद डाली और लेथम ने स्वीप लगाने की कोशिश की और वो चूक गए गेंद जैसे ही लेथम के पैड्स पर लगी रूट को पता चल गया था कि वो आउट हैं इसलिए उन्होंने अंपायर के उंगली उठाने से पहले ही जश्न मनाना शुरू कर दिया।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
अंपायर के इस फैसले से लेथम नाखुश नजर आए और उन्होंने रिव्यू लेने का फैसला किया लेकिन रिव्यू भी उन्हें ना बचा पाया और उन्हें 83 के स्कोर पर पवेलियन वापस जाना पड़ा। इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस रूट की काफी तारीफ भी कर रहे हैं। फिलहाल तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक कीवी टीम ने 3 विकेट खोकर दूसरी पारी में 203 रन बना लिए हैं और अब चौथे दिन केन विलियमसन पर कीवी पारी को आगे लेकर जाने की जिम्मेदारी होगी।