Joe Root एक साथ तोड़ सकते हैं रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस औऱ राहुल द्रविड़ का टेस्ट रिकॉर्ड,भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में बनाने होंगे 120 रन

Updated: Sat, Jul 19 2025 14:56 IST
Image Source: Google

India vs England Manchester Test: भारत औऱ इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) के पास खास रिकॉर्ड्स बनाने का मौका होगा। 

पोंटिंग, कैलिस और द्रविड़ को पछाड़ने का मौका

रूट ने अभी तक 156 टेस्ट मैच की 285 पारियों में 50.80 की औसत से 13259 रन बनाए हैं और इस फॉर्मेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर काबिज हैं। अगर वह इस मैच में 120 रन बना लेते हैं तो रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस औऱ राहुल द्रविड़ को पछाड़कर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन

सचिन तेंदुलकर- 15921 रन

रिकी पोंटिंग- 13378 रन

जैक कैलिस- 13289 रन

राहुल द्रविड़- 13288 रन

जो रूट- 13259 रन

सबसे ज्यादा टेस्ट अर्धशतक वाले दूसरे बल्लेबाज

रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में फिलहाल संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर काबिज है। उन्होंने इस फॉर्मेट में 66 अर्धशतक लगाए हैं और वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल के नाम इतने ही अर्धशतक दर्ज हैं। 68 अर्धशतक के साथ सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। 

स्टीव स्मिथ की बराबरी 

रूट भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में स्टीव स्मिथ के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं। रूट और स्मिथ ने भारत के खिलाफ टेस्ट में 11-11 शतक लगाए हैं। 

Also Read: LIVE Cricket Score

मौजूदा सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रूट आठवें नंबर पर काबिज हैं। उन्होंने तीन टेस्ट की छह पारियों में 50.60 की औसत से 253 रन बनाए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें