Ashes 2025-26: Joe Root इतिहास रचने से 15 रन दूर, इंग्लैंड का कोई क्रिकेटर नहीं बना पाया है ये रिकॉर्ड
Australia vs England 4th Test: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) के पास शुक्रवार (26 दिसंबर) से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले एशेज सीरीज 2025-26 के चौथे टेस्ट मैच में इतिहास रचने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबला सुबह 5 बजे से शुरू होगा।
रूट ने अभी तक तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 379 मैच की 499 पारियों में 21985 रन बनाए हैं। अगर वह 15 रन बना लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 22000 रन पूरे कर लेंगे और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले इंग्लैंड के पहले और दुनिया के नौंवे क्रिकेटर बन जाएंगे।
फिलहाल सचिन तेंदुलकर, कुमार संगाकारा, विराट कोहली, रिकी पोंटिंग, महेला जयवर्धने, जैक कैलिस, राहुल द्रविड़ और ब्रायन लारा जैसे दिग्गज ही यह मुकाम हासिल कर पाए।
इस टेस्ट में मैदान पर उतरते ही वह इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने के मामले में एलिक्टर कुक को पछाड़कर देंगे। 161 टेस्ट के साथ वह संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं। 188 टेस्ट के साथ जेम्स एंडरसन पहले और 167 टेस्ट के साथ स्टुअर्ट ब्रॉड दूसरे नंबर पर हैं।
रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 66 अर्धशतक जड़े हैं और इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शिवनारायण चंद्रपॉल के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। रूट के पास इस लिस्ट में चंद्रपॉल से आगे निकलने का मौका होगा। सचिन तेंदुलकर (68) पहले नबंर पर काबिज हैं।
मौजूदा एशेज सीरीज में रूट इंग्लैंड के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। तीन टेस्ट की छह पारियों में 43.80 की औसत से 219 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल हैं। रनों के मामले में सिर्फ ट्रैविस हेड और एलेक्स कैरी ही उनसे आगे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट,हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स,जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जोश टंग