Australia vs England Sydney Test: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) के पास रविवार (4 जनवरी) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले एशेज सीरीज 2025-26 के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में इतिहास रचने का मौका होगा। भारतीय समय अनुसार मुकाबला सुबह 5 बजे से शुरू होगा।
टेस्ट क्रिकेट मे 14000 रन
रूट ने अभी तक 162 टेस्ट की 296 पारियों में 50.83 की औसत से 13777 रन बनाए हैं। रूट अगर इस मैच में 223 रन बना लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में 14000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन जाएंगे। फिलहाल यह कारनामा सिर्फ सचिन तेंदुलकर कर पाए हैं, जिनके नाम 200 टेस्ट की 329 पारियों में 15921 रन दर्ज हैं।
चंद्रपॉल को पछाड़ने का मौका
रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने के मामले में शिवनारायण चंद्रपॉल के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर काबिज हैं। दोनों के नाम 66-66 अर्धशतक दर्ज हैं औऱ इस मैच में उनके पास चंद्रपॉल से आगे निकलने का मौका होगा। सचिन तेंदुलकर (68 अर्धशतक) लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।
रिकी पोंटिंग की बराबरी
रूट अगर शतक जड़ते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रिकी पोंटिंग के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ जाएंगे। इस फॉर्मेट में रूट ने 40 शतक और पोंटिंग ने 41 शतक जड़े हैं।
मौजूदा एशेज सीरीज में रूट अभी तक इंग्लैंड के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं, उन्होंने चार टेस्ट की आठ पारियों में 33.43 की औसत से 235 रन बनाए हैं।
गौरतलब है कि मौजूदा एशेज सीरीज में इंग्लैंड अभी 3-1 से पीछे है। मेलबर्न में हुए चौथे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी। सिडनी टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने 12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।
टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान),शोएब बशीर,जैकब बेथेल,हैरी ब्रूक,ब्रायडन कार्स,जैक क्रॉली, बेन डकेट,विल जैक्स,मैथ्यू पॉट्स,जो रूट,जैमी स्मिथ,जोश टंग।