नहीं उतारने पड़ेंगे कपड़े! जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़कर बचाई मैथ्यू हेडन की इज्जत, तो देखिए क्या आया दिग्गज का रिएक्शन

Updated: Thu, Dec 04 2025 21:47 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट ने आखिरकार ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर अपना पहला टेस्ट शतक जड़ दिया। ये शतक सिर्फ इंग्लैंड के लिए ही नहीं बल्कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैथ्यू हेडन के लिए भी बड़ी राहत लेकर आया है। दरअसल सीरीज शुरू होने से पहले हेडन ने मजाक में कहा था कि अगर रूट इस बार ऑस्ट्रेलिया में शतक नहीं लगा पाए तो वो मेलबर्न के चारों ओर बिना कपड़ों के घूमेंगे। अब रूट के शतक के बाद हेडन का वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

इंग्लैंड के अनुभवी स्टार बल्लेबाज़ जो रूट ने गुरुवार (4 दिसंबर) को ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में खेले जा रहे दूसरे एशेज टेस्ट के पहले दिन एक यादगार शतक जड़ा। ये उनके करियर का 40वां टेस्ट शतक था, लेकिन खास बात ये है कि ये ऑस्ट्रेलिया में उनका पहला तीन अंकों का स्कोर था।

रूट ने 181 गेंदों में ये शतक पूरा किया और जैसे ही उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की, स्टेडियम से लेकर सोशल मीडिया तक एक ही नाम गूंजने लगा। उसी के बीच एक पुरानी बात फिर वायरल हो गई जिसमें पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने एक पॉडकास्ट के दौरान कहा था कि अगर रूट इस एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया में शतक नहीं लगा पाए, तो वो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के चारों और बिना कपड़ों के घूमेंगे। वहीं, इस बयान पर उनकी बेटी ग्रेस हेडन ने भी मजकिया अंदाज में रूट से अपील की थी कि वह शतक जरूर बनाए।

अब रूट के शतक के बाद हेडन ने इंग्लैंड क्रिकेट के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में कहा, "जो, ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने के लिए बधाई। इसमें वक्त लगा, लेकिन तुमने ये कर दिखाया। कोई भी तुमसे ज्यादा इस पल का हकदार नहीं था। मैं भी लंबे समय से तुम्हारे शतक का इंतज़ार कर रहा था और पूरी तरह तुम्हारे सपोर्ट में था। तो दोस्त, 10 अर्धशतकों के बाद आखिरकार टेस्ट शतक आया। शानदार किया है, इस पल का मज़ा लो और जमकर एन्जॉय करो।"

VIDEO:

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by We Are England Cricket (@englandcricket)

मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। बेन डकेट और ओली पोप बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद जो रूट और जैक क्रॉली ने पारी संभाली और तीसरे विकेट के लिए 117 रन जोड़े। क्रॉली ने शानदार 76 रन बनाए।

रूट ने बाद में हैरी ब्रूक के साथ भी 50+ रन की साझेदारी की। हालांकि ब्रूक 31 रन का ही योगदान दे पाए। दिन के अंत तक इंग्लैंड ने 74 ओवर में 325/9 रन बना लिए थे और रूट 202 गेंदों में 135* रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे। उनके साथ जोफ्रा आर्चर (32*) दूसरे दिन बल्लेबाज़ी जारी रखेंगे।

Also Read: LIVE Cricket Score

ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने 6 विकेट चटकाए, जबकि माइकल नेसर और स्कॉट बोलैंड को 1-1 सफलता मिली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें