Joe Root ने भारत के खिलाफ जड़ा 12वां शतक, टेस्ट क्रिकेट में संगकारा, स्टीव स्मिथ और पोंटिंग को पीछे छोड़ रचे कई कीर्तिमान
Joe Root Records: ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट ने भारत के खिलाफ शतक जड़कर कई बड़े माइलस्टोन हासिल किए। यह उनका भारत के खिलाफ 12वां टेस्ट शतक है, जिससे उन्होंने स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया। इसके अलावा, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कुमार संगकारा की बराबरी करते हुए 38 शतक पूरे किए और रिकी पोंटिंग को पछाड़कर टेस्ट इतिहास के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ जो रूट इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं। शुक्रवार, 25 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान उन्होंने इतिहास रचते हुए कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। रूट ने इस मैच में शानदार शतक जड़ा, जो उनका भारत के खिलाफ 12वां टेस्ट शतक है। इसी के साथ वे भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए, जबकि स्टीव स्मिथ (11 शतक) अब दूसरे स्थान पर खिसक गए।
भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक (टॉप-5)
- 12* – जो रूट (62 पारियां)
- 11 – स्टीव स्मिथ (46 पारियां)
- 8 – गैरी सोबर्स (30 पारियां)
- 8 – विव रिचर्ड्स (41 पारियां)
- 8 – रिकी पोंटिंग (51 पारियां)
रूट के इस शतक के साथ उनके टेस्ट करियर में कुल 38 शतक हो गए हैं। इससे उन्होंने श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा (38 शतक) की बराबरी कर ली। संगकारा ने 134 टेस्ट में यह मुकाम हासिल किया था, जबकि रूट ने 286 पारियों में यह आंकड़ा छुआ है।
टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा शतक (टॉप-5)
- 51 – सचिन तेंदुलकर (329 पारियां)
- 45 – जैक्स कैलिस (280 पारियां)
- 41 – रिकी पोंटिंग (287 पारियां)
- 38* – जो रूट (286 पारियां)
- 38 – कुमार संगकारा (233 पारियां)
इतना ही नहीं, जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में रिकी पोंटिंग(103) को पिछे छोड़ कुल 104 बार 50+ स्कोर (38 शतक, 66 अर्धशतक) पूरे कर लिए हैं, जो इस फॉर्मेट में सिर्फ सचिन तेंदुलकर (119 बार) से कम है।
टेस्ट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर (टॉप-5)
- 119 – सचिन तेंदुलकर
- 104* – जो रूट
- 103 – रिकी पोंटिंग
- 103 – जैक्स कैलिस
- 99 – राहुल द्रविड़
इस शतक के साथ जो रूट ने रिकी पोंटिंग (13,378 रन) को पछाड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। अब उनके आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर (15,921 रन) हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन (टॉप-5)
- 15,921 – सचिन तेंदुलकर (329 पारियां)
- 13,379* – जो रूट (286 पारियां)
- 13,378 – रिकी पोंटिंग (287 पारियां)
- 13,289 – जैक्स कैलिस (280 पारियां)
- 13,288 – राहुल द्रविड़ (286 पारियां)