VIDEO: जो रूट की रूहानी दुनिया, लाइव मैच में कर दी हैरतअंगेज भविष्यवाणी...दांतो तले दबा लोगे उंगली
Pakistan vs England: जो रूट (Joe Root) ने लाइव मैच के दौरान हैरतअंगेज काम किया है जिसे देखने के बाद फैंस अचरज में हैं। ओली रॉबिन्सन ने बाबर आज़म के विकेट के लिए गेंद को कहां पिच किया गया था, जो रूट ने सटीकता से इसकी भविष्यवाणी करते हुए फैंस को अविश्वास में छोड़ दिया है। ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान, जो रूट और रॉबिन्सन चिल होकर चर्चा कर रहे थे कि बाबर आजम किस गेंद पर आउट हुए हैं।
इसी बातचीत के दौरान जो रूट ने कुछ असाधारण काम किया। जो रूट ने सटीक उसी बिंदु पर अपनी उंगली रखी जहां रॉबिन्सन ने गेंदबाजी की थी। हालांकि,इस दौरान रॉबिन्सन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट से असहमत थे, और उन्होंने कहा कि उन्हें लगा कि उन्होंने गेंद अलग दिशा में पिच की है।
रॉबिन्सन की भविष्यवाणी दूर- दूर तक सच नहीं थी जबकि रूट के सटीक बिंदु ने सोशल मीडिया पर फैंस का ध्यान आकर्षित किया है। बता दें कि मुल्तान टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 26 रनों से हराकर इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 17 दिसंबर से हो रही है।
यह भी पढ़ें: कुक ने चुनी अपनी ऑलटाइम XI, सचिन तेंदुलकर को नहीं दी टीम में जगह
पाकिस्तान के लिए दूसरे टेस्ट मैच में युवा गेंदबाज अबरार अहमद हीरो बनकर निकले जहां उन्होंने पहली पारी में 7 विकेट झटके वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने 4 विकेट चटकाए। पहली पारी में इंग्लैंड टीम को 79 रनों की बढ़त मिली थी। इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में 275 रन बनाए। पाकिस्तान को इस मुकाबले को जीतने के लिए 355 रनों का टारगेट मिला था जिसे चेज करने में पाकिस्तान कामयाब ना हो सकी।