जॉफ्रा आर्चर की वापसी रही फ्लॉप, बना डाला IPL का सबसे खराब आंकड़ा

राजस्थान रॉयल्स के लिए बड़ी उम्मीद बनकर लौटे जॉफ्रा आर्चर ने किया सबसे बड़ा निराशा। सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज़ों ने उनकी जमकर धुनाई की, 4 ओवर में 76 रन लुटाए। IPL इतिहास की सबसे महंगी गेंदबाज़ी स्पेल।
राजस्थान रॉयल्स ने जॉफ्रा आर्चर को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में मोटी रकम खर्च कर टीम में शामिल किया था। टीम को उनसे तेज़ शुरुआत और विकेटों की उम्मीद थी, लेकिन पहले ही मैच में उनकी गेंदबाज़ी ने फैंस और टीम दोनों को बड़ा झटका दे दिया।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आर्चर ने 4 ओवर में 76 रन लुटा दिए। उनके खिलाफ ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन ने जमकर रन बनाए। खास बात ये रही कि आर्चर ने अपने चार ओवर में करीब 19 रन प्रति ओवर की दर से रन दिए। यह IPL इतिहास की सबसे महंगी स्पेल बन गई है।
इससे पहले यह अनचाहा रिकॉर्ड मोहित शर्मा के नाम था, जिन्होंने 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 73 रन दिए थे। आर्चर का ये प्रदर्शन उनके लिए और राजस्थान के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। RR ने उन्हें पुराने फॉर्म की उम्मीद में वापस लाया था, लेकिन SRH बल्लेबाज़ों ने उनके अनुभव और रफ्तार दोनों को बेअसर कर दिया।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
SRH की शुरुआत ही विस्फोटक रही। अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड ने पहले 19 गेंदों में 45 रन जोड़कर राजस्थान के गेंदबाज़ों पर दबाव बना दिया। इसके बाद ईशान किशन ने कमान संभाली और ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 47 गेंदों पर नाबाद 106 रन जड़ दिए। उनकी इस पारी की बदौलत SRH ने 20 ओवर में 286/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया।