जोफ्रा आर्चर ने बताया,इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने के लिए सहा था इतना दर्द

Updated: Sat, Jul 27 2019 13:32 IST
IANS

लंदन, 27 जुलाई (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने खुलासा किया कि वर्ल्ड कप के दौरान उन्हें बहुत दर्द झेलना पड़ा था और वे टूर्नामेंट के दूसरे हाफ में बिना दवाइयों (पेन किलर) के एक मुकाबला भी नहीं खेल पाए। आर्चर ने वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए कुल 20 विकेट लिए और मेजबान टीम को पहली बार खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 

उन्होंने फाइनल मुकाबले में सुपर ओवर में भी गेंदबाजी की थी। 

टूर्नामेंट के पांचवे मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ आर्चर को चोट लगी। इसके बाद, इंग्लैंड को भारत एवं न्यूजीलैंड का सामना करना था जिसके कारण कप्तान इयोन मोर्गन ने तेज गेंदबाज को आराम नहीं दिया। 

बीबीसी ने आर्चर के हवाले से बताया, "दर्द काफी ज्यादा था। मैं भाग्यशाली रहा कि उससे जूझने में कामयाब रहा। चोट बहुत बुरी थी और मैं अफगानिस्तान के बाद हुए मैचों में बिना दवाइयों (पेन किलर) के नहीं खेल पाया।"

आर्चर ने कहा, "टूर्नामेंट के दौरान मुझे एक सप्ताह का भी आराम नहीं मिला क्योंकि मैच जल्दी-जल्दी हो रहे थे। मुझे एक सप्ताह और 10 दिनों की जरूरत थी।"

इंग्लैंड की टीम एक अगस्त से आस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रतिष्ठित एशेज सीरीज खेलेगी। आर्चर ने अभी तक अपने देश के लिए टेस्ट मैच नहीं खेला है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें