साथी खिलाड़ी के लिए उमड़ा 'जोफ्रा आर्चर का प्रेम', इंग्लैंड टीम में शामिल करने को लेकर की वकालत

Updated: Sun, May 16 2021 12:30 IST
Jofra Archer (Image Source: Google)

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने काउंटी क्रिकेट क्लब ससेक्स के अपने टीम साथी और तेज गेंदबाज ओली रोबिन्सन को आगामी समर के लिए इंग्लैंड की टेस्ट टीम में शामिल करने की वकालत की है।

आर्चर ने ससेक्स और केंट के बीच काउंटी क्रिकेट में खेले गए मैच के पहले दिन की खेल समाप्ति के बाद कहा, "उम्मीद है कि इस समर के लिए रॉबिन्सन को इंग्लैंड की टेस्ट टीम में शामिल किया जाएगा। हम सब जानते हैं कि वह क्या कर सकते हैं। वह एक प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं और उनके आंकड़े खुद इस बात को बयां करते हैं।"

इंग्लैंड की टीम दो जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से अपने समर की शुरूआत करेगी। इसके बाद वह चार अगस्त से 14 सितंबर तक भारत के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी। आर्चर और रॉबिन्सन ने केंट के खिलाफ मिलकर पांच विकेट चटकाए। रॉबिन्सन ने तीन और आर्चर ने दो विकेट लिए।

आर्चर ने अपनी फिटनेस को लेकर कहा, "मेरी फिटनेस ठीक है। मुझे लगता है कि मैंने अच्छी गेंदबाजी की है। मैं पिछले सप्ताह सेकेंड टीम (सरे के खिलाफ) भी खेला हूं और उससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिला है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें