तीसरे टेस्ट के लिए टीम में जोफ्रा आर्चर की एंट्री और नेट्स में इस घातक गेंदबाज की वापसी, भारतीय टीम की बड़ सकती है मुसीबतें

Updated: Wed, Jul 09 2025 20:35 IST
Image Source: Google

भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट से ठीक पहले इंग्लैंड को एक नहीं बल्कि दो बड़े बूस्ट मिले हैं। जोफ्रा आर्चर की वापसी के साथ मार्क वुड भी मैदान पर लौटे हैं। लॉर्ड्स टेस्ट से पहले ये इंग्लिश पेस अटैक को नई धार देने वाला संकेत माना जा रहा है।

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाना है और उससे एक दिन पहले यानी बुधवार, 9 जुलाई को इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया। सबसे बड़ा सरप्राइज था जोश टंग की जगह जोफ्रा आर्चर की वापसी चार साल बाद वो टेस्ट क्रिकेट में फिर से इंग्लैंड के लिए उतरेंगे।

लेकिन जोफ्रा की वापसी के साथ ही इंग्लैंड को दूसरी बड़ी राहत यह है कि लंबे वक्त से चोट से जूझ रहे मार्क वुड भी अब एक्शन में लौट आए हैं। उन्हें लॉर्ड्स में इंग्लैंड के नेट्स सेशन के दौरान गेंदबाज़ी करते देखा गया। हालांकि उन्होंने अभी अपनी पूरी रफ्तार नहीं पकड़ी, लेकिन अपने फुल रन-अप से बॉलिंग करना इस बात का साफ संकेत है कि वो भी जल्दी ही वापसी के लिए तैयार हो सकते हैं।

मार्क वुड को पिछले साल अक्टूबर में अफगानिस्तान के खिलाफ हुए ICC चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान घुटने में चोट लग गई थी। इसके बाद उन्होंने सर्जरी कराई और तभी से टीम से बाहर चल रहे थे। शुरुआत में तो ऐसा लग रहा था कि वो पूरे घरेलू समर से बाहर रहेंगे, लेकिन अब उनके नेट्स में लौटने से लग रहा है कि वो चौथे या पांचवें टेस्ट में वो भी इंग्लैंड की टीम का हिस्सा बन सकते हैं। द टेलीग्राफ के रिपोर्टर विल मैकफरसन ने बताया, “वुड फुल रन-अप से बॉलिंग कर रहे थे लेकिन पूरी स्पीड से नहीं।”

इंग्लैंड के पेस डिपार्टमेंट को वैसे भी इस सीरीज़ में काफी चोटों का सामना करना पड़ा है। जोफ्रा अब लौटे हैं, गस एटकिन्सन भी हाल ही में फिट होकर टीम से जुड़े हैं। ऐसे में लॉर्ड्स में खेले जान बाले तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में जोफ्रा आर्चर की एंट्री और मार्क वुड का नेट्स में लोटना भारतीय बल्लेबाजों के लिए बड़ी मुसीबतें खड़ी कर सकता है। 

Also Read: LIVE Cricket Score

आपको बता दें मार्क वुड ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 37 मैचों में 119 विकेट लिए हैं, जिसमें पांच बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है। हालांकि भारत के खिलाफ उनका प्रदर्शन थोड़ा फीका रहा है  4 टेस्ट में सिर्फ 9 विकेट, वो भी औसतन 50.33 की दर से। लेकिन 2021 में लॉर्ड्स पर भारत के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट में उन्होंने 5 विकेट चटकाए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें