'मैं अगले दो मैच भी खेलूंगा लेकिन ये सीरीज नहीं हारना चाहता', जोफ्रा आर्चर ने भरी हुंकार

Updated: Wed, Jul 16 2025 12:25 IST
Image Source: Google

भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में अहम भूमिका निभाने वाले इंग्लिश तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर ने ये साफ कर दिया है कि वो अगले दो मैच भी खेल सकते हैं लेकिन सीरीज में हार उन्हें मंजूर नहीं है। इतना ही नहीं, जोफ्रा आर्चर ने इस साल के अंत में होने वाली बहुप्रतीक्षित एशेज सीरीज़ के लिए भी कमर कस ली है और वो हर हाल में ऑस्ट्रेलिया दौरे का हिस्सा बनना चाहते हैं।

आर्चर का करियर बार-बार चोटों से प्रभावित रहा है और उन्होंने हाल ही में भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के जरिए लगभग साढ़े चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में सफल वापसी की। स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए, आर्चर ने खुलासा किया कि वो मौजूदा सीरीज़ के बाकी मैचों में खेलना जारी रखने के इच्छुक हैं और किसी भी तरह की बाधा से बचने के लिए इंग्लैंड की मेडिकल टीम उनकी कड़ी निगरानी कर रही है।

आर्चर ने कहा, "अगर वो मुझे इजाज़त दें तो मैं बाकी दो (भारत के खिलाफ टेस्ट) खेल सकता हूं। मैं ये सीरीज़ नहीं हारना चाहता। मैंने कीसी (इंग्लैंड पुरुष टीम के प्रबंध निदेशक, रॉब की) से कहा था कि मैं टेस्ट समर और एशेज खेलना चाहता हूं। मुझे लगता है कि एक टिक पहले ही लग चुका है और मैं नवंबर में विमान में बैठने के लिए अपनी पूरी कोशिश करूंगा।"

Also Read: LIVE Cricket Score

लॉर्ड्स में इंग्लैंड की रोमांचक जीत में आर्चर ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने दोनों पारियों में इंग्लैंड को शुरुआती महत्वपूर्ण सफलताएं दिलाईं। आर्चर ने खतरनाक यशस्वी जायसवाल को दो बार आउट किया और मेज़बान टीम के लिए जीत की नींव रखी। इंग्लैंड ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलियाई धरती पर एशेज 2010-11 की सीरीज में जीती थी, जहां जेम्स एंडरसन और एलेस्टेयर कुक ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं। वहीं, इंग्लैंड बैज़बॉल युग में पहली बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा भी करेगा ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि वो ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हरा पाते हैं या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें