IND vs WI: जॉन कैंपबेल ने 50 पारी में पहला शतक जड़कर भी रचा इतिहास, वेस्टइंडीज के नाम दर्ज हुआ गजब रिकॉर्ड

Updated: Mon, Oct 13 2025 11:24 IST
Image Source: Twitter

India vs West Indies 2nd Test: वेस्टइंडीज के ओपनिंग बल्लेबाज जॉन कैंपबेल (John Campbell) ने भारत के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। फॉलोऑन खेल रही वेस्टइंडीज के लिए कैंपबेल ने 199 गेंदों में 115 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 3 छक्के जड़े। कैंपबेल के टेस्ट करियर का भी यह पहला शतक है, जो कि 50वीं पारी में आया है। रविंद्र जडेजा की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट होकर वह पवेलियन लौटे। 

23 साल बाद ऐसा हुआ है जब वेस्टइंडीज के किसी ओपनिंग बल्लेबाज ने भारत में टेस्ट शतक लगाया है। इससे पहले साल 2002 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुए टेस्ट में वेवेल हिंड्स ने यह कारनामा किया था। बता दें कि फॉलोऑन में बतौर ओपनर शतक लगाया है, इससे पहले 2009 में ब्रिस्बेन में एड्रियन बराथ ने ऐसा किया था। 

वेस्टइंडीज दूसरी विदेशी टीम बन गई हैं, जिसके खिलाड़ियों में भारत में कुल मिलाकर 50 या उससे ज्यादा टेस्ट शतक लगाए हैं। वेस्टइंडीज का भारत में यह 50वां टेस्ट है औऱ 50वां शतक आया है। वेस्टइंडीज के अलावा इंग्लैंड ने यह कारनामा किया है और 69 टेस्ट में भारतीय सरजमीं पर 53 टेस्ट लगाए हैं। 

बता दें कि इससे पहले सीरीज की तीन पारियों में कैंपबेल का प्रदर्शन खास नहीं रहा था। दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 10 रन बनाए थे, वहीं अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट में क्रमश: 8 और 14 रन की पारी खेली थी। 

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि मौजूदा टेस्ट में फॉलोऑन खेलने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत खराब रही थी और 35 रन के कुल स्कोर तक 2 विकेट गिर गए थे। जिसके बाद कैंपबेल ने शाई होप के साथ मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 177 रनों की साझेदारी की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें