ICC World Cup Qualifier 2023 के लिए वेस्टइंडीज टीम से जुड़ा धाकड़ बल्लेबाज़, गुडाकेश मोती को किया रिप्लेस

Updated: Fri, Jun 09 2023 13:01 IST
Image Source: Google

ICC World Cup Qualifier 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) अक्टूबर-नवंबर के महीने में भारत में खेला जाएगा। इस बड़े टूर्नामेंट से पहले आगामी वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफायर (ICC World Cup Qualifier 2023) मैच खेले जाएंगे। यह क्वालीफायर मैच जिम्बाब्वे में होंगे जिसके लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही अपनी टीम का ऐलान कर दिया था, लेकिन अब वेस्टइंडीज की टीम में एक बदलाव हुआ है, दरअसल कैरेबियाई स्क्वाड में चोटिल गेंदबाज़ गुडाकेश मोती की जगह धाकड़ बल्लेबाज़ जॉनसन चॉर्ल्ड को जगह मिल चुकी है।

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स (Desmond Haynes) ने जॉनसन चॉर्ल्स के टीम में जुड़ने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा, 'जॉनसन चार्ल्स इंटरनेशनल स्तर का अनुभव रखते हैं, वह एक बहुत ही महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए टीम के लिए वेन्यू जोड़ेंगे। उन्हें जिम्बाब्वे की परिस्थितियों का भी ज्ञान है, क्योंकि उन्होंने वहां पहले एकदिवसीय मैच खेले हैं, इसलिए हम उन्हें इस काम के लिए सही व्यक्ति मानते हैं।'

बता दें कि जॉनसन चॉर्ल्स ने अब तक वेस्टइंडीज के लिए 50 वनडे और 41 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान इस विस्फोटक बल्लेबाज़ ने वनडे क्रिकेट में 2 शतक और 5 अर्धशतक के दम पर 1370 रन बनाए हैं। वहीं टी20 क्रिकेट में भी चॉर्ल्स के नाम 971 रन दर्ज हैं। फिलहाल चॉर्ल्स वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ यूएई में मौजूद हैं, जहां वेस्टइंडीज और यूएई के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है।

गौरतलब है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफायर मैच 18 जून से खेले जाएंगे जिसमें 10 टीमें हिस्सा लेने वाली है। ग्रुप ए में वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड, नेपाल और यूएसए की टीम मौजूद  है। वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान और यूएई की टीमें शामिल है। मेजबान टीम भारत को वर्ल्ड कप में सीधे एंट्री मिलेगी। और भारत के अलावा न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीक की टीमों ने भी वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए वेस्टइंडीज की टीम: शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उपकप्तान), शरमाई ब्रूक्स, यानिक कारिया, कीसी कार्टी, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज़, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, कीमो पॉल, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें