जोमेल वारिकन ने पाकिस्तान की धरती पर तोड़ा 66 साल पुराना रिकॉर्ड,ऐसा करने वाले WI के पहले गेंदबाज बने

Updated: Sun, Jan 19 2025 13:56 IST
Image Source: AFP

Jomel Warrican Pakistan Record: वेस्टइंडीज के बांए हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन (Jomel Warrican) ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। वारिकन ने 18 ओवर में सिर्फ 32 रन देकर 7 विकेट हासिल किए। इस गेंदबाजी प्रदर्शन से उन्होंने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

वह वेस्टइंडीज के पहले गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने पाकिस्तान की सरजमीं पर एक टेस्ट पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।  उन्होंने इस मामले में 66 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है।  इससे पहले साल 1959 में वेस्टइंडीज स्पिनर सन्नी रामाधीन ने पाकिस्तान की धरती पर टेस्ट खेलते हुए एक पारी में 25 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे। 

इसके अलावा यह पाकिस्तान की धरती पर किसी विदेशी गेंदबाजी द्वारा किया गया तीसरा बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है। 1985 में श्रीलंका के रवि रत्नायके ने 83 रन देकर 8 विकेट और 1983 में कपिल देव ने पाकिस्तान ने 85 रन देकर 8 विकेट लिए थे। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

वह वेस्टइंडीज के तीसरे बाएं हाथ के स्पिनर बन गए हैं, जिन्होंन एक टेस्ट मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है। बता कें कि पहली पारी में वारिकन ने 3 विकेट अपने खाते में डाले थे। उनसे पहले अल्फ वैलेंटाइन और गुडाकेश मोती ही ऐसा कर पाए थे। पहली पारी में मिली बढ़त के चलते मेजबान टीम ने वेस्टइंडीज के सामने 251 रनों का लक्ष्य रखा। बता दें कि पहले पाकिस्तान ने बल्लेबाजी की थी और 230 रन बनाए थे जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 137 रन बनाए. पाकिस्तान को पहली पारी के आधार पर 93 रनों की अहम बढ़त मिली थी। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें