VIDEO: जॉनी बेयरस्टो का वो छक्का, जिसे देखकर खुला रह गया बेन स्टोक्स का मुंह

Updated: Sat, Jul 22 2023 11:11 IST
Image Source: Google

एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने मैच पर अपना शिकंजा पूरी तरह से कस लिया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट खो दिए हैं और उनके स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 113 रन हैं जिसका मतलब ये है कि वो इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर से अभी भी 162 रन पीछे हैं।

तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 592 पर खत्म हुई और इंग्लिश टीम 275 रनों की भारी भरकम लीड हासिल करने में सफल रही। हालांकि, अगर जॉनी बेयरस्टो की तूफानी पारी ना आती तो ये लीड 200 के पार भी ना जा पाती। बेयरस्टो ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए सिर्फ 81 गेंदों में 99 रन बना दिए। हालांकि, वो बदकिस्मत रहे और 99 के स्कोर पर दूसरे छोर पर खड़े रह गए। मगर उनके बल्ले से निकले 10 चौकों और 4 छक्कों ने फैंस का भरपूर मनोरंजन किया।

बेयरस्टो ने जो 4 छक्के मारे उनमें से एक छक्का तो ऐसा था जिसे देखकर कप्तान बेन स्टोक्स का मुंह भी खुला का खुला रह गया। बेयरस्टो ने ये छक्का ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर मारा। उन्होंने लेंग्थ बॉल को अपनी रडार में खींच लिया और खड़े-खड़े डीप स्कवेयर लेग पर लंबा छक्का मार दिया। बेयरस्टो के बल्ले से निकला ये छक्का देखकर कैप्टन बेन स्टोक्स भी हक्के-बक्के रह गए और उनका मुंह खुला का खुला रह गया।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

बेयरस्टो के बल्ले से निकले इस छक्के का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। अगर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की बात करें तो दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया टीम को पहला झटका उस्मान ख्वाजा (18) के रूप में लगा। हालांकि, दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपने चार कीमती विकेट गंवा दिए। ऐसे में अब अगर उन्हें इस मैच को बचाना है तो उन्हें बारिश के साथ-साथ किसी चमत्कार की भी जरूरत होगी अगर ऐसा ना हुआ तो सीरीज 2-2 से बराबर होना तय है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें