IND vs ENG: टेस्ट सीरीज का बदला जॉनी बेयरस्टो ने वनडे में लिया, अपने ऊपर हुई टिप्पणी पर खिलाड़ी ने गावस्कर को दिया जवाब

Updated: Sat, Mar 27 2021 15:56 IST
Jonny Bairstow (Image Source: Google)

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के फॉर्म को लेकर कहा था कि यह बल्लेबाज क्रीज पर रूकने के 'इच्छुक नहीं' है।

हालांकि अब बेयरस्टो ने गावस्कर की टिप्पणी का जवाब दिया है। बेयरस्टो भारत के साथ हुई टेस्ट सीरीज के दौरान चार टेस्ट पारियों में तीन बार खाता खोले बिना आउट हो गए थे। लेकिन वनडे सीरीज में उन्होंने शानदार वापसी करत हुए पहले वनडे में 94 रन और दूसरे वनडे में 124 रनों की पारी खेली।

बेयरस्टो ने कहा, "मुझे यह जानने में दिलचस्पी है कि कैसे एक राय बनाई जा सकती है, खासकर जब मेरे और उनके बीच कोई संवाद नहीं हुआ हो।"

उन्होंने कहा, "अगर वो मुझे ऐसा कुछ सामने से कहते हैं तो मैं उनका स्वागत करूंगा। अगर उन्हें जानना है कि मेरी टेस्ट क्रिकेट में अच्छा करने की कितनी इच्छा है या मैं उसे कितना एन्जॉय करता हूं। तो वो मुझे मैसेज या कॉल कर सकते हैं। मेरा फोन हमेशा ऑन रहता है।"

अपने वनडे करियर का 11वां शतक जमाने वाले बेयरस्टो ने कहा, "जिस तरह से मैं खेल रहा हूं, उससे मैं खुश हूं। मैं इन आंकड़ों से खूश हूं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें