क्या जोंटी रोड्स से भी बढ़िया फील्डर हैं ग्लेन फिलिप्स? खुद जोंटी ने दिया जवाब

साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंन्टी रोड्स को फैंस अब तक सबसे बेहतरीन फील्डरों में से एक मानते हैं और ज्यादातर क्रिकेट फैंस का ये मानना है कि रोड्स जैसा फील्डर हमें दोबारा देखने को नहीं मिलेगा लेकिन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ने ऐसी फील्डिंग की जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया और सोशल मीडिया पर तो हर कोई बस यही कह रहा है कि फिलिप्स इस जनरेशन के बेस्ट फील्डर हैं।
भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के दौरान भी फिलिप्स ने शुभमन गिल का एक गज़ब का कैच पकड़ा जिसे देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया।भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद, एक फैन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए फिलिप्स को वर्तमान पीढ़ी का सर्वश्रेष्ठ फील्डर बताया। इस पोस्ट में तुलना करने के लिए इस फैन ने रोड्स से माफ़ी भी मांगी।
हालांकि, रोड्स ने भी बड़ा दिल दिखाते हुए ये माना कि ये फैन सही कह रहा है और उन्होंने भी फिलिप्स को इस जनरेशन का बेस्ट फील्डर माना। जोंटी ने फैन को जवाब दिया, "सॉरी मत कहो, मैं सहमत हूं।"
शुभमन का कैच पकड़वने से पहले फिलिप्स ने भारत के खिलाफ लीग मैच में विराट कोहली को आउट करने के लिए पॉइंट पर एक शानदार कैच लिया था जिसने हर किसी को आश्चर्यचकित कर दिया था, इतना ही नहीं उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी उनके कप्तान मोहम्मद रिजवान को आउट करने के लिए एक गज़ब का कैच पकड़ा था और जब कोई खिलाड़ी लगातार ऐसे असंभव कैच पकड़ता है तो उसे बेस्ट फील्डर कहना लाज़मी हो जाता है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
जहां तक रोड्स की बात है तो शायद आज की जनरेशन उनकी फील्डिंग के कारनामे नहीं जानती होगी। रोड्स ने 1990 के दशक में अपनी फील्डिंग में क्रांति ला दी थी, उन्होंने चपलता और एथलेटिकिज्म के लिए नए मानक स्थापित किए थे। 1992 के वर्ल्ड कप में इंजमाम-उल-हक को उनका शानदार फ्लाइंग रन-आउट तो आज भी फैंस को याद है और उनके द्वारा पकड़े गए अनगिनत ऐसे कैच हैं जिन्हें फैंस आज भी नहीं भूले हैं।