Jos Buttler ने सिर्फ 25 रन बनाकर भी रचा इतिहास, England के लिए ये कारनामा करने वाले बने नंबर-1 बल्लेबाज़

Updated: Thu, Sep 11 2025 11:37 IST
Jos Buttler

Jos Buttler Record: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला (ENG vs SA 1st T20I) बीते बुधवार, 10 सितंबर को सोफिया गार्डन्स स्टेडियम, कार्डिफ में खेला गया था जहां मेजबान टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ जोस बटलर (Jos Buttler) ने महज़ 11 गेंदों पर 1 चौका और 3 छक्कों की मदद से 25 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, कार्डिफ में खेली गई अपनी 25 रनों की पारी के दम पर अब जोस बटलर टी20I फॉर्मेट में बतौर इंग्लिश खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 22 मैचों की 20 इनिंग में 523 रन ठोकते हुए ये कारनामा किया है। गौरतलब है कि उन्होंने जॉनी बेयरस्टो का रिकॉर्ड तोड़ा है जिन्होंने इंग्लैंड के लिए 16 टी20 मैचों की 14 इनिंग में साउथ अफ्रीका के सामने 501 रन बनाए।

इंग्लैंड के लिए टी20I में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

जोस बटलर - 22 मैचों में 523 रन

जॉनी बेयरस्टो - 16 मैचों में 501 रन

इयोन मार्गन - 19 मैचों में 402 रन

जान लें कि 35 वर्षीय जोस बटलर ही इंग्लैंड के लिए T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 138 टी20 मैचों की 127 इनिंग में 1 सेंचुरी और 27 हाफ सेंचुरी के दम पर 3,725 रन बनाते हुए ये कारनामा किया है। जोस के अलावा इंग्लैंड का कोई भी खिलाड़ी टी20I में 2,500 रन तक भी नहीं बना सका है।

Also Read: LIVE Cricket Score

ऐसा रहा पहले टी20 मैच का हाल: कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद बारिश बाधित मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 7.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 97 रन बनाए। ये मुकाबला बारिश के कारण काफी प्रभावित रहा जिस वज़ह से इंग्लैंड को जीत हासिल करने के लिए 5 ओवर में 69 रन बनाने का लक्ष्य मिला। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 5 विकेट खोकर सिर्फ 54 रन ही जोड़ सकी और इस तरह ये मुकाबला 14 रनों से हारी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें