जोस बटलर 1 रन बनाते ही तोड़ देंगे इयान बेल का रिकॉर्ड,न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में इतिहास रचने का मौका 

Updated: Tue, Oct 28 2025 12:13 IST
Image Source: AFP

New Zealand vs England 2nd ODI: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) के पास बुधवार (29 अक्टूबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ हेमिल्टन के सेड्डन पार्क में होने वाले दूसरे वनडे मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 6.30 बजे से शुरू होगा। 

बटलर ने अभी तक 194 वनडे मैच की 167 पारियों में 5416 रन बनाए हैं। सिर्फ 1 रन बनाते ही वह वनडे इंटरनेशनल में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में इयान बेल को पछाड़कर तीसरे नंबर पर आ जाएंगे। बेल के नाम भी 161 मैच की 157 पारियों में 5416 रन दर्ज हैं। 

इस लिस्ट में जो रूट (7303) औऱ इयोन मोर्गन (6957) ही उनसे आगे हैं। 

बता दें कि माउंट मॉन्गनुई में खेले गए पहले वनडे मैच में बटलर ने 8 गेंदों मे 4 रन बनाए थे।

गौरतलब है कि तीन मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड फिलहाल 1-0 से आगे है। मेजबान टीम ने माउंट मॉन्गनुई में खेले गए पहले मुकाबले में 4 विकेट से जीत हासिल की थी। 56 रन पर 6 विकेट गवाने के बाद इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 224 रनों का लक्ष्य दिया था और मेजबान टीम ने डेरिल मिचेल की नाबाद 74 रन की पारी के चलते उसे हासिल किया।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम

Also Read: LIVE Cricket Score

जेमी स्मिथ,बेन डकेट,जो रूट,हैरी ब्रूक (कप्तान),जैकब बेथेल,जोस बटलर (विकेटकीपर),सैम कुरेन, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स,आदिल राशिद,ल्यूक वुड
सॉनी बेकर,जोफ्रा आर्चर,टॉम बैंटन, रेहान अहमद,लियाम डॉसन।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें