धोनी का महारिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर जोस बटलर,भारत के खिलाफ पहले वनडे में इतिहास रचने का मौका

Updated: Mon, Feb 03 2025 17:19 IST
Image Source: Twitter

India vs Engkand 1st ODI: इंग्लैंड के कप्तान और स्टार बल्लेबाज जोट बटलर (Jos Buttler) के पास गुरुवार (6 फरवरी) को भारत के खिलाफ नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाले पहले वनडे मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। यह मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। हाल में हुई पांच टी-20 मैचों की सीरीज में बटलर इंग्लैंड के सबसे सफल बल्लेबाज रहे, उन्होंने पांच पारियों में 29.20 की औसत से 146 रन बनाए। 

एमएस धोनी से निकल सकते हैं आगे 

बटलर ने अभी तक तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 372 मैच की 377 पारियों में 355 छक्के जड़े हैं। अगर वह पांच छक्के जड़ने में कामयाब होते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एमएस धोनी को पछाड़कर छठे नंबर पर आ जाएंगे। 

धोनी के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 538 मैच की 526 पारियों में 359 छक्के जड़े हैं। धोनी के अलावा इस लिस्ट में रोहित शर्मा, क्रिस गेल, शाहीद अफरीदी, ब्रैंडन मैकुलम और मार्टिन गुप्टिल उनसे आगे हैं। 

बता दें कि भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान बटलर इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बने थे, जिसने इंटरनेशनल क्रिकेट में 350 या उससे ज्यादा छक्के जड़े हैं। 

कॉलिंगवुड को पछाड़ने के करीब

बटलर ने इंग्लैंड के लिए 181 वनडे मैच की 154 पारियों मे 39.54 की औसत से 5022 रन बनाए हैं। 71 रन बनाते ही बटलर वनडे में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पॉल कॉलिंगवुड को पछाड़कर चौथे नंबर पर आ जाएंगे। कॉलिंगवुड ने 197 मैच की 181 पारियों में 35.36 की औसत से 5092 रन बनाए हैं। 

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम

Also Read: Funding To Save Test Cricket

हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जो रूट, जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, जेमी ओवरटन, जोस बटलर, जेमी स्मिथ, फिलिप साल्ट, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, आदिल रशीद, साकिब महमूद, मार्क वुड।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें