जोस बटलर ने शतक जड़कर तोड़ा धोनी, युवराज और एबी डी विलियर्स का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने

Updated: Thu, Feb 02 2023 10:10 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने बुधवार (1 फरवरी) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में शानदारा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। बटलर ने 127 गेंदों में 131 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 7 छक्के जड़े। इंग्लैंड ने अपले 3 विकेट सिर्फ 14 रन पर ही गंवा दिए थे लेकिन बटलर ने दबाब की स्थिति में बेहतरीन पारी खेली।  इस शतकीय पारी से बटलर ने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया। 

तोड़ा एमएस धोनी और युवराज सिंह का रिकॉर्ड

वनडे में नंबर 5 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में जोस बटलर पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। बटलर ने पांच नंबर या उससे नीचे बल्लेबाजी कर आठवां शतक जड़ा है। उन्होंने एमएस धोनी और युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा, दोनों के नाम पांच या उससे नीचे खेलते हुए सात-सात शतक दर्ज हैं।

शतक की लिस्ट में धोनी-डी विलियर्स को पछाड़ा

बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा वनडे शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में बटलर पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनका यह 11वां शतक था। इस लिस्ट में उन्होंने एमएस धोनी और एबी डी विलियर्स को पछाड़ा है, दोनों नें 10-10 शतक जड़े हैं। 23 शतक के साथ इस लिस्ट में कुमार संगाकारा पहले स्थान पर हैं। इसके बाद क्विंटन डी कॉक (17), एडम गिलक्रिस्ट (16) और शाई होप (13) हैं। 

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

बता दें कि इंग्लैंड ने तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को 59 रनों से हरा दिया। इंग्लैंड के 346 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका 43.1 ओवर में 287 रनों पर ऑलआउट हो गई। बटलर के अलावा डेविड मलान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 118 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर ने धमाल मचाया और 9.1 ओवर में 40 रन देकर 6 विकेट लिए।  
  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें