थंगरासू नटराजन के काल बने जोस बटलर, 1 ओवर में जड़े 17 रन; देखें VIDEO
SRH vs RR: जोस बटलर ने धमाकेदार अंदाज में आईपीएल सीजन 16 की शुरुआत की है। राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में रविवार (2 मार्च) को राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है जिसमें बटलर ने 20 गेंदों पर तूफानी पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ा। इस दौरान जब टी नटराजन गेंदबाज़ी करने आए तब बटलर ने उन्हें एक के बाद एक 4 चौके जड़े।
जोस बटलर ने सितारों से सजी सनराइजर्स हैदराबाद की बॉलिंग यूनिट को मामूली साबित करते हुए 22 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्के जड़कर 54 रनों की पारी खेली। इस दौरान बटलर का स्ट्राइक रेट 245.45 का रहा। बटलर को बैटिंग करता देख एक समय ऐसा लग रहा था मानो उन्होंने पिछले सीजन की फॉर्म को कंटिन्यू करा हो।
पावरप्ले के चार ओवर में RR की टीम 56 रन ठोक चुकी थी, ऐसे में कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने अपने अनुभवी गेंदबाज़ थंगारासू नटराजन को गेंद सौपी। हालांकि इसका कोई भी फायदा नहीं हुआ और जोस बटलर ने यहा पूरा ओवर खेलते हुए एक से बढ़कर एक चार चौके लगाकर ओवर से पूरे 17 रन बटोर लिए। बता दें कि इससे पहले बटलर और यशस्वी की जोड़ी ने पिछले ओवर में 19 रन कूटे थे।
Jos Buttler vs T Natarajan: यहां क्लिक करके देखा पूरा वीडियो
बता दें कि जोस बटलर पिछले सीजन भी विपक्षी टीम के गेंदबाज़ों के काल साबित हुए थे। उन्होंने एक से बढ़कर एक धमाकेदार पारी खेलते हुए 17 मैचों में कुल 863 रन बनाएं थे। इस इंग्लिश खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में 4 शतक जड़े थे ऐसे में राजस्थान रॉयल्स की टीम एक बार फिर बटलर से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।