12 जुलाई। नॉटिघम में खेले जा रहे पहले वनडे में जोस बटलर ने एक बार फिर कमाल की और अर्धशतक जमाने में सफल रहे। जोस बटलर 53 रन बनाकर आउट हुए।
Advertisement
वनडे में बटलर का यह 18लां अर्धशतक है। आपको बता दें कि बटलर को कुलदीप यादव ने अपनी गेंद पर धोनी के हाथों कैच लपकाकर आउट किया। स्कोरकार्ड
Advertisement
धोनी ने जो कैच लपका वो आसान कैच नहीं था बल्कि बेहद ही मुश्किल भरा कैच था। वैसे आपको बता दें कि इस मैच में कुलदीप ने 6 विकेट चटकाकर कमाल कर दिया है।