W,W,W: Josh Hazlewood ने टीम इंडिया के खिलाफ कहर बरपाकर रचा इतिहास, मिचेल स्टार्क के रिकॉर्ड की बराबरी की
India vs Australia 2nd T20I: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने शुक्रवार (31 अक्टूबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। हेजलवुड ने अपने कोटे के चार ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट लिए, उन्होंने शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को अपना शिकार बनाया।
मिचेल स्टार्क की बराबरी की
ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में हेजलुवड संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं। हेजलवुड के अब 60 मैच की 59 पारियों में 79 विकेट हो गए हैं, वहीं इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके मिचेल स्टार्क के नाम 65 पारियों में 79 विकेट दर्ज हैं। 131 विकेट के साथ एडम जाम्पा पहले नंबर पर काबिज हैं।
पावरप्ले में कमाल
भारत के खिलाफ एक टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में पावरप्ले के दौरान बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन करने के मामले में हेजलवुड दूसरे नंबर पर आ गए हैं। पावरप्ले में डाले गए अपने तीन ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट लिए। इस लिस्ट में पहले नंबर पर उनके हमवतन जेसन बेहरनडोर्फ (4-16) हैं।
बता दें कि यह मौजूदा सीरीज में हेजलवुड का आखिरी मुकाबला है। उन्हें पांच मैच की सीरीज के पहले दो मैच के लिए ही चुना गया था। अब वह एशेज सीरीज की तैयारियों जुटेंगे, जिसका पहला मुकाबला 21 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा।
टीमें:
भारत (प्लेइंग XI): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव(कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन(विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
Also Read: LIVE Cricket Score
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग XI): मिशेल मार्श(कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस(विकेटकीपर), टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मिशेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नमैन, जोश हेज़लवुड