जोश हेजलवुड भी एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच से हुए बाहर,3 साल पहले आखिरी मैच खेलने वाले गेंदबाज AUS टीम में शामिल
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ में होने वाले एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह झटका बहुत बड़ा है क्योंकि नियमित कप्तान औऱ तेज गेंदबाज पैट कमिंस पहले ही बाहर हो चुके हैं।
इस सप्ताह की शुरुआत में जिसे मामूली चिंता माना गया था, वह अब बढ़ गई है, तथा दोबारा किए गए स्कैन से हैमस्ट्रिंग में खिंचाव की पुष्टि हुई है।
शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान लगी चोट के बाद बुधवार को हेजलवुड का स्कैन हुआ था, लेकिन शुक्रवार को दोबारा हुए स्कैन में हैमस्ट्रिंग में खिंचाव की बात सामने आई। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि शुरुआती स्कैन में कभी-कभी हल्की चोटों का भी पता नहीं चल पाता है और साथ ही यह भी बताया कि हेजलवुड टीम के साथ पर्थ नहीं जाएंगे।
हेजलवुड की जगह पहले टेस्ट मैच के लिए माइकल नेसर को ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल किया गया है। नेसन ना सिर्फ हेजलवुड के कवर केतौ पर आए हैं बल्कि सीन एबॉट के भी, जो न्यू साउथ वेल्स औऱ विक्टोरिया के बीच हुए उस शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान ही चोटिल हुए थे, जिसमें हेजलवुड। एबॉट पहले ही पर्थ टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं।
नेसर ने साल 2021 में एशेज सीरीज के टेस्ट में डेब्यू किया था और अभी तक उन्होंने इस फॉर्मेट मे दो मुकाबले खेले हैं। उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2022 में खेला था।
ऑस्ट्रेलिया के पास तेज़ गेंदबाज़ी विकल्पों की कमी है क्योंकि शॉन एबॉट, लांस मॉरिस, झाई रिचर्डसन और स्पेंसर जॉनसन के अलावा कमिंस और हेज़लवुड भी इस समय टीम से बाहर हैं। ऐसे में 31 साल के ब्रेंडन डॉगेट के लिए डेब्यू का रास्ता खुल गया है। उन्होंने इस सीजन शेफील्ड शील्ड में अच्छा प्रदर्शन किया है।
Also Read: LIVE Cricket Score
एशेज सीरीज का पहला मुकाबला 21 नवंबर से शुरू होगा।