ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, Josh Hazlewood भारत के खिलाफ WTC Final से हुए बाहर
भारत के खिलाफ बुधवार (7 जून) से शुरू होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह माइकल नेसर (Michael Neser) को टीम में शामिल किया गया है। हेजलवुड के बाहर होने के बाद स्कॉट बोलैंड को भारत के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।
आईपीएल में हेजलवुड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा थे। बैंगलोर के लिए खेलते हुए साइड स्ट्रेन की समस्या के कारण बीच टूर्नामेंट में ही हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे। इससे पहले वह टखने की चोट से झूझ रहे थे। हालांकि उम्मीद की जा रही है वह 16 जून से शुरू होने वाले एशेज सीरीज तक फिट हो जाएंगे।