जोश हेज़लवुड ने इंग्लैंड को दी एशेज से पहले चेतावनी, बोले- 'हमारे किसी भी बल्लेबाज़ को स्लेज मत करना'
ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज जोश हेज़लवुड ने एशेज सीरीज़ से पहले इंग्लैंड को चेतावनी दी है और कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को परेशान करने की कोशिश न करें। ये कमेंट स्टैंड-इन कप्तान स्टीव स्मिथ के इंग्लैंड के खिलाड़ियों से सीरीज़ के दौरान मुश्किल पिचों की उम्मीद करने के कहने के ठीक बाद आया है। वहीं, नाथन लियोन जैसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने कहा है कि उन्हें सीरीज़ के दौरान इंग्लैंड की टीम से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है।
हेज़लवुड ने कहा कि मार्नस लाबुशेन और कैमरुन ग्रीन जैसे बैट्समैन पर स्लेजिंग काम नहीं करेगी और वो विरोधी टीम की गाली-गलौज नहीं सुनेंगे। हेज़लवुड ने न्यूज़कॉर्प से बातचीत करते हुए कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं हमारे बैटिंग ऑर्डर के किसी भी खिलाड़ी को स्लेजिंग नहीं करूंगा। खासकर मार्नस (लाबुशेन) और कैम ग्रीन जैसे किसी को। वो अपने गेम में इतने डूबे हुए हैं और अपनी बैटिंग पर इतने फोकस्ड हैं कि मुझे नहीं लगता कि वो इसे कभी सुनेंगे। मुझे लगता है कि आजकल बहुत सारे बैटर ऐसे ही हैं।"
बता दें कि इंग्लैंड में पिछली एशेज सीरीज़ के दौरान गुस्सा भड़का था, जिसमें जॉनी बेयरस्टो की स्टंपिंग घटना मुख्य थी। लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान, एलेक्स कैरी ने बेयरस्टो को विवादित तरीके से स्टंप किया, जिससे दोनों टीमों के बीच काफी बहस हुई। आने वाली सीरीज़ के बारे में बात करते हुए, हेज़लवुड ने कहा कि उन्हें पक्का नहीं है कि चीज़ें कैसे होंगी। पेसर ने माना कि कुछ पल ऐसे होंगे जब चीज़ें गरमा-गरम होंगी लेकिन उन्हें उम्मीद है कि एशेज में चीज़ें काफी लेवल पर रहेंगी।
Also Read: LIVE Cricket Score
हेज़लवुड ने आगे कहा, "मुझे पक्का नहीं है कि ये कैसे होगा। ऐसे पल आएंगे जब चीज़ें गरमा-गरम होंगी, लेकिन मुझे लगता है कि पांच टेस्ट सीरीज़ में ये काफी लेवल पर रहेगा। हम सभी काफी अनुभवी हैं और समझते हैं कि आजकल लोगों पर इसका ज़्यादा असर नहीं पड़ता है। आप अभी भी कुछ ऐसे लोगों को ढूंढ सकते हैं जिन पर इसका असर हो सकता है, लेकिन ज़्यादातर समय ये लोगों को बेहतर खेलने के लिए प्रेरित करता है।"