जोश इंगलिस के शतक से ऑस्ट्रेलिया का आईसीसी टूर्नामेंट में ऐतिहासिक रन चेज, इंग्लैंड को 5 विकेट से रौंदा

Updated: Sat, Feb 22 2025 23:32 IST
Image Source: Google

लाहौर, 22 फरवरी 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। 352 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने जोश इंगलिस (नाबाद 120) और एलेक्स कैरी (69) की शानदार पारियों की बदौलत 47.3 ओवर में 356/5 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। इंगलिस ने 77 गेंदों पर शतक ठोकते हुए चैंपियंस ट्रॉफी के सबसे तेज शतकों की सूची में वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही। चौथे ओवर में जोफ्रा आर्चर ने ट्रेविस हेड (6) को अपना शिकार बनाया, जबकि अगले ही ओवर में मार्क वुड ने कप्तान स्टीव स्मिथ (5) को पवेलियन भेजकर इंग्लैंड को शुरुआती बढ़त दिला दी। 5 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट पर 14 रन था।

शॉर्ट और लाबुशेन ने पारी को संभाला
मैथ्यू शॉर्ट और मार्नस लाबुशेन ने संयम से खेलते हुए पारी को संभाला और स्कोर को 94 रन तक पहुंचाया। हालांकि, लाबुशेन अर्धशतक से चूक गए और 47 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मैथ्यू शॉर्ट (63) ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन 136 के स्कोर पर उनका विकेट गिरने से ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर दबाव में आ गया।

इंगलिस और कैरी ने दी इंग्लैंड को करारी शिकस्त
जोस इंगलिस और एलेक्स कैरी ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया की पारी को स्थिरता दी। इंगलिस ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जबकि कैरी ने 69 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। 42वें ओवर में ब्रायडन कार्स ने कैरी को आउट कर इंग्लैंड की वापसी की उम्मीद जगाई, लेकिन इंगलिस ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखी।

जोश इंगलिस ने 77 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और अंत तक नाबाद रहते हुए 120 रनों की पारी खेली। वहीं, ग्लेन मैक्सवेल ने 15 गेंदों में नाबाद 32 रन ठोककर मैच को 47.3 ओवर में खत्म कर दिया।

इतिहास रचने वाली जीत
ऑस्ट्रेलिया ने न सिर्फ इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया, बल्कि 356/5 का स्कोर बनाकर आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे बड़े सफल रन चेज का रिकॉर्ड भी बना दिया। इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी के सबसे तेज शतकों की सूची में 77 गेंदों में वीरेंद्र सहवाग (2002) का नाम था, अब उसी सूची में जोश इंगलिस का भी नाम जुड़ गया है।

मैच का संक्षिप्त स्कोर:

इंग्लैंड: 351/8 (50 ओवर) | बेन डकेट 165, जो रूट 68 | बेन द्वारशुइस 3/66
ऑस्ट्रेलिया: 356/5 (47.3 ओवर) | जोश इंगलिस 120*, एलेक्स कैरी 69, मैथ्यू शॉर्ट 63 | लियाम लिविंगस्टोन1 /47

इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट में अपना दबदबा कायम रखा और सेमीफाइनल की ओर मजबूती से कदम बढ़ा दिए हैं। अब देखना होगा कि आगे के मुकाबलों में इंग्लैंड इस हार से कैसे उबरता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें