Josh Inglis की बिजली जैसी डाइव, Shivam Dube का सफर 4 रन पर कुछ ऐसे हो गया खत्म; देखें VIDEO
मेलबर्न टी20 में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर जोश इंगलिस ने एक लाजवाब डाइविंग कैच पकड़कर शिवम दुबे की पारी का अंत कर दिया। ज़ेवियर बार्टलेट की गेंद पर इंगलिस ने हवा में उछलकर जो कैच लपका, उसे देख हर कोई हैरान रह गया। इस विकेट के साथ भारत की हालत और पतली हो गई थी, जब टीम 105 रन पर पहले ही अपने 6 विकेट गंवा चुकी थी।
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच शुक्रवार(31 अक्टूबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में जोश इंगलिस का कैच सबसे बड़ा आकर्षण रहा। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बेहद खराब शुरुआत की। जोश हेजलवुड ने नई गेंद से कहर बरपाते हुए टॉप ऑर्डर को ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया। महज़ 7.3 ओवर में टीम इंडिया आधी से ज़्यादा ढह चुकी थी।
इसी बीच 16वें ओवर में शिवम दुबे क्रीज़ पर आए, लेकिन उनकी पारी टिक नहीं सकी। पहली ही गेंद पर किस्मत से चौका मिला, मगर अगली गेंद पर ज़ेवियर बार्टलेट ने अतिरिक्त बाउंस निकाला और दुबे को ऑफ साइड में छेड़ने पर मजबूर कर दिया। गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर जोश इंगलिस के बाईं ओर उड़ती गई इंगलिस ने हवा में झपट्टा मारते हुए शानदार कैच लपका और दुबे को सिर्फ 4 रन पर पवेलियन भेज दिया।
VIDEO:
दुबे के आउट होने के बाद भारत की पारी पूरी तरह बिखर गई। हालांकि इससे पहले हर्षित राणा, जिन्हें इस बार बल्लेबाज़ी क्रम में शिवम दुबे से ऊपर भेजा गया था, ने थोड़ा संभालने की कोशिश की और 33 गेंदों पर 35 रन की अहम पारी खेली। कुल मिलाकर भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अभिषेक शर्मा की 68 रनों की दमदार पारी की मदद से 125 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रैविस हेड (28) और मिशेल मार्श (46) की तेज़ पारियों की बदौलत यह लक्ष्य आसानी से 52 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चार विकेट से मात देकर पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली।