23 साल के जोशुआ लिटिल ने हैट्रिक लेकर बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, आयरलैंड ऐसा करने वाली पहली टीम बनी

Updated: Fri, Nov 04 2022 14:29 IST
Image Source: Twitter

आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल (Joshua Little Hat trick)  ने शुक्रवार (4 नवंबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। 23 साल के लिटिल ने 4 ओवर में 22 रन दिए और 3 विकेट चटकाए, उन्होंने 19वें ओवर की दूसरी,तीसरी और चौथी गेंद पर क्रमश: केन विलियमसन,जिमी नीशम और मिचेल सैंटनर को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की। 

एक साल में सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल विकेट

लिटिल ने टी-20 इंटरनेशनल में एक साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस हैट्रिक के साथ लिटिल के इस साल टी-20 इंटरनेशनल में 39 विकेट हो गए हैं। लिटिल ने इस मामले में नेपाल के स्पिनर गेंदबाज संदीप लामिचाने को पीछे छोड़ा है। लामिचाने ने साल 2022 में 38 विकेट चटकाए हैं।

आयरलैंड के दूसरे खिलाड़ी 

लिटिल पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के छठे और आयरलैंड के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इस टूर्नामेंट में सबसे पहले यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली ने 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ किया था। इसके बाद 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के कर्टिस कैंफर ने नीदलरैंड के खिलाफ, श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ और साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने इंग्लैंड के खिलाफ हैट्रिक चटकाई।मौजूदा वर्ल्ड कप में यूएई के स्पिनर कार्तिक मयेप्पन ने श्रीलंका के खिलाफ पहले राउंड के मुकाबलों में हैट्रिक हासिल की थी। 

बता दें कि आयरलैंड पहली टीम बनी है, जिसके दो गेंदबाजों में टी-20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक ली है।  

इस वर्ल्ड कप में लिटिल का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने 7 मैचों में 11 विकेट हासिल किए हैं, और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में फिलहाल तीसरे नंबर पर हैं। 

Also Read: Today Live Match Scorecard


 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें