'जर्नलिस्ट हो तो कुछ भी ट्वीट करोगे', एक और पत्रकार चढ़ा फैंस के हत्थे

Updated: Mon, Jun 13 2022 21:34 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने ही घर में कठिन समय का सामना करना पड़ रहा है। स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया लगातार दो मैच हार चुकी है और सीरीज हारने की कगार पर पहुंच चुकी है। इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑल-फॉर्मेट कप्तान रोहित शर्मा सहित कई वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया था।

मगर अब ये फैसला भारतीय टीम को महंगा पड़ता दिख रहा है। इसी बीच भारतीय टीम की दूसरी हार पर एक वरिष्ठ पत्रकार ने रोहित शर्मा को आड़े हाथों ले लिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने इस पत्रकार को आईना दिखाने का काम किया। इस पत्रकार ने ट्वीट करते हुए कहा कि टीम इंडिया जहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ संघर्ष कर रही है, वहीं उनका महान खिलाड़ी और कप्तान आराम कर रहा है।

ये ट्वीट रोहित शर्मा के फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने इस पत्रकार पर सवाल दागते हुए ट्रोल करना शुरू कर दिया। फैंस ने ये भी कहा कि इस सीरीज में केवल रोहित शर्मा ही नहीं बल्कि विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को भी भारतीय बोर्ड ने आराम दिया है। ऐसे में बेतुकी बातें ना करो।

आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से इस पत्रकार की क्लास लगा रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें