यूएई के खिलाड़ी ने लगाया 109 मीटर लंबा छक्का, मसल्स दिखाकर मनाया जश्न (Video)

Updated: Wed, Oct 19 2022 06:29 IST
Cricket Image for VIDEO : यूएई के खिलाड़ी ने लगाया 109 मीटर लंबा छक्का, मसल्स दिखाकर मनाया जश्न (Image Source: Google)

श्रीलंका ने यूएई को 79 रन से हराकर ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 विश्व कप में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। दुष्मंथा चमीरा की अगुआई में शानदार गेंदबाजी की बदौलत यूएई सिर्फ 73 रन पर ढेर हो गई। इस मैच में यूएई की बैटिंग बुरी तरह से फ्लॉप रही लेकिन मैच खत्म होते-होते जुनैद सिद्दीकी ने सुर्खियां बटोर ली।

सिद्दीकी ने इस मैच के हीरो रहे चमीरा की गेंद पर टूर्नामेंट का सबसे लंबा छक्का भी जड़ दिया। संयुक्त अरब अमीरात के बल्लेबाज जुनैद सिद्दीकी का ये छक्का 109 मीटर दूर जाकर गिरा जबकि अभी तक इस टूर्नामेंट में कोई खिलाड़ी 100 मीटर का छक्का भी नहीं लगा पाया है। ये छक्का यूएई की पारी के 17वें ओवर में देखने को मिला जब चमीरा ने स्टंप्स पर एक फुल लेंग्थ गेंद डाली और सिद्दीकी ने अपनी पूरी ताकत से अपना बल्ला घुमा दिया।

इस शॉट का कनेक्शन शानदार था औऱ गेंद बल्ले पर लगने के बाद स्टेडियम की छत पर जा गिरी। ये लंबा छक्का लगाने के बाद जुनैद ने यूएई के डगआउट को देखते हुए अपने मसल्स भी दिखाए। यूएई की बल्लेबाज़ी के दौरान ये सबसे रोमांचक पल था क्योंकि सिद्दीकी के इस छक्के ने उनकी टीम को थोड़ा सा खुश होने का मौका दे दिया।

Also Read: Live Cricket Scorecard

वहीं, इस मैच में यूएई के स्पिनर कार्तिक मयप्पन की बात करना भी जरूरी है। श्रीलंका की बल्लेबाजी के दौरान कार्तिक मयप्पन ने खूब सुर्खियां बटोरी। उन्होंने 15वें ओवर में भानुका राजपक्षे, चरित असलांका और दासुन शनाका को लगातार गेंदों पर आउट करते हुए सनसनीखेज हैट्रिक लगा दी। श्रीलंका की पारी इस हैट्रिक के बाद पूरी तरह से पटरी से उतर गई और पथुम निसानका की 60 गेंदों पर 74 रनों की शानदार पारी के बावजूद, वो बोर्ड पर केवल 152 रन ही लगा सके।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें