जस्टिन लैंगर ने ऑस्ट्रेलिया टीम के हेड कोच पद से दिया इस्तीफा, अब इस दिग्गज को मिली जिम्मेदारी

Updated: Sat, Feb 05 2022 09:22 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया पुरुष क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने शनिवार (5 फरवरी) को प्रेस रिलीज जारी कर इस बात की जानकारी दी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों के साथ हुई लंबी मीटिंग के बाद लैंगर ने अपना इस्तीफा दिया। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि बोर्ड ने उनका कार्यकाल इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप तक बढ़ाने का ऑफर दिया था, जिसे लैंगर ने ठुकरा दिया। बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलया के साथ जस्टिन लैंगर का करार जून तक का था। साल 2018 में बॉल टेम्परिंग के विवाद के बाद डैरेन लैहमन की जगह लैंगर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के हेड कोच बने थे।  

लैंगर की विदाई के बाद बोर्ड ने फिलहाल एंड्रयू मैक्डॉनल्ड को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का अंतरिम कोच नियुक्त किया है। घरेलू क्रिकेट में बतौर कोच बड़ी कामयाबी हासिल करने वाले मैक्डॉनल्ड आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के भी कोच रहे हैं। 

जस्टिन लैंगर के कार्यकाल में पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल  पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप जीता और फिर इंग्लैंड के खिलाफ 4-0 से एशेज सीरीज जीती।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

लैंगर के कार्यकाल में ऑस्ट्रेलिया ने कुल 27 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 15 में जीत, 7 में हार मिली औऱ 5 मैच ड्रॉ रहे। वहीं वनडे में 47 मुकाबले खेले जिसमें 25 मैच में जीत औऱ 22 में हार मिली। 51 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले जिसमें ऑस्ट्रेलिया 26 मैच जीती और 25 हारी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें