VIDEO: 'W,W,W', लुटे-पिटे कगिसो रबाडा ने रचा इतिहास; ली हैट्रिक

Updated: Sun, Nov 07 2021 00:16 IST
Cricket Image for Kagiso Rabada Hattrick Of Sixes And Hattrick Of Wickets Watch Video (Kagiso Rabada Hattrick)

England vs South Africa: टी विश्व कप 2021 में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच सुपर 12 में रोमांचक मुकाबला खेला गया। साउथ अफ्रीका ने टेबल टॉपर इंग्लैंड को 10 रनों से शिकस्त दी है। हालांकि, इस जीते के बावजूद साउथ अफ्रीकी टीम फाइनल में जगह नहीं बना पाई और टी-20 विश्वकप से बाहर हो गई।

इस मैच में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। मैच का अंतिम ओवर करने आए रबाडा के लिए यह दिन याद करने वाला रहेगा। इस हैट्रिक से पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने उनकी जमकर खबर ली थी और छक्कों की हैट्रिक लगाकर गेंदबाज को बेबस कर दिया था।

लियाम लिविंगस्टोन द्वारा की गई पिटाई के चलते रबाडा ने अपने पहले तीन ओवर में 45 रन लुटा दिए लेकिन जब इंग्लिश टीम को आखिरी ओवर में 14 रन चाहिए थे तब रबाडा ने पासा पलट दिया। रबाडा ने पहली तीन गेंदों पर क्रिस वोक्स, इयोन मोर्गन और क्रिस जोर्डन को आउट करके हैट्रिक लेने का कारनामा किया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC T20 World Cup (@t20worldcup)

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

इस कारनामे के साथ ही रबाडा मौजूदा T20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए। इससे पहले श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा और आयरलैंड के कर्टिस कैंफर ने इसी विश्वकप में ये कारनामा किया था। वहीं रबाडा T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले साउथ अफ्रीका के पहले और दुनिया के चौथे गेंदबाज हैं। T20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले गेदंबाजों की लिस्ट में वनिंदु हसरंगा, कर्टिस कैंफर और ब्रेट ली का नाम है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें