कागिसो रबाडा ने रोहित शर्मा को 0 पर आउट कर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने 

Updated: Thu, Dec 28 2023 18:17 IST
Kagiso Rabada now 1st ever Bowler to Dismiss Rohit Sharma on Duck in all Formats (Image Source: Google)

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी फ्लॉप रहे। पारी के तीसरे ओवर में तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने रोहित को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।  रोहित ने 8 गेंद का सामना किया और अपना खाता भी नहीं खोल सके। पहली पारी में रोहित ने 5 सिर्फ 5 रन बनाए थे और रबाडा ने ही उन्हें आउट किया था।

रबाडा ने रोहित को आउट कर खास रिकॉर्ड बना दिया। वह पहले गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में रोहित को 0 पर आउट किया है। साथ ही यह पहली बार है जब रोहित वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 0 पर आउट हुए हैं। 

गौरतलब है कि तीसरे दिन के खेल के दौरान साउथ अफ्रीका पहली पारी में 408 रनों पर सिमट गई। इसके साथ ही मेजबान साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 163 रनों की बढ़त हासिल की। साउथ अफ्रीका के लिए टॉप स्कोरर रहे डीन एल्गर ने 287 गेंदों में 28 चौकों की मदद से 185 रन की पारी खेली। 

मार्को यान्सेन ने अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा और 147 गेंदों में 11 चौकों औऱ 1 छक्के की बदौलत नाबाद 84 रन की पारी खेली। वहीं डेब्यू मैच खेल रहे  डेविड बेडिंघम ने 87 गेंदों में 56 रन का योगदान दिया।

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे औऱ उन्होंने 69 रन देकर 4 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट, शार्दुल ठाकुर,प्रसिद्ध कृष्णा और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट लिया।

Also Read: Live Score

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने केएल राहुल के शतक के दम पर पहली पारी में 245 रन बनाए थे। राहुल ने 137 गेंदों में 14 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 101 रन की पारी खेली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें