PBKS को 2.27 लाख में पड़ेगी रबाडा की एक बॉल, 9.25 करोड़ में पंजाब ने खरीदा था

Updated: Thu, Feb 17 2022 16:14 IST
Image Source: Google

हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स (PBKS) ने कगिसो रबाडा के लिए 9.25 करोड़ रुपये खर्च कर दिए। इसके साथ ही PBKS फ्रैंचाइज़ी ने रबाडा को IPL 2022 की मेगा नीलामी में अपनी सबसे महंगी खरीद भी बना लिया। पिछले कुछ सालों से रबाडा दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा था लेकिन अब वो अपने आईपीएल करियर की दूसरी टीम में शामिल होने को तैयार हैं।

रबाडा को दिल्ली कैपिटल्स ने 2017 की नीलामी में 5 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि,वो पीठ की चोट के कारण 2018 सीज़न में नहीं खेले थे, लेकिन 2019 से वो दिल्ली की टीम का एक अभिन्न हिस्सा थे। अगर दिल्ली कैपिटल्स ने 2019 और 2021 में प्ले-ऑफ़ में जगह बनाई, तो इसके पीछे एक वजह रबाडा भी थे। रबाडा 2020 सीज़न में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे और इस सीज़न में ही दिल्ली ने अपने पहले फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था।

हालांकि, अब रबाडा दिल्ली के लिए नहीं बल्कि ऐसा ही प्रदर्शन पंजाब किंग्स के लिए करना चाहेंगे लेकिन जब पंजाब ने रबाडा को 9.25 करोड़ की भारी रकम देकर खरीदा तो फैंस को लगा कि पंजाब ने रबाडा को काफी महंगा खरीदा है। 9.25 करोड़ एक बहुत बड़ी रकम है और पंजाब ने तो इस खिलाड़ी को उनके बेस प्राइस से 4.625% गुना ज्यादा रकम देकर खरीदा है। 

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि रबाडा की एक बॉल पंजाब को कितनी महंगी पड़ने वाली है। ज़ाहिर है कि इस सवाल का जवाब आप भी जानना चाहेंगे तो चलिए आपको बता देते हैं कि आगामी सीज़न में प्रत्येक टीम 14 लीग मैच खेलने जा रही है और फाइनल समेत अन्य तीन प्लेऑफ़ मुकाबलों को जोड़ने के बाद कगिसो रबाडा आईपीएल 2022 में ज्यादा से ज्यादा 408 गेंदें फेंकेंगे। ऐसे में उनकी एक गेंद पंजाब किंग्स को 2.27 लाख रु में पड़ने वाली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें