रबाडा ने लॉर्ड्स में उड़ाया कहर, WTC फाइनल में झटके 5 विकेट और रचा बड़ा इतिहास, एलन डोनाल्ड को भी पीछे छोड़ा

Updated: Wed, Jun 11 2025 22:50 IST
Image Source: X

लॉर्ड्स के मैदान पर कगिसो रबाडा का जलवा देखने को मिला, जहां उन्होंने सिर्फ विकेट ही नहीं चटकाए बल्कि रिकॉर्ड बुक में भी अपना नाम दर्ज करा लिया। WTC फाइनल के पहले ही दिन रबाडा की आग उगली गेंदबाज़ी ने ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी। इस दौरान उन्होंने एक नहीं, बल्कि दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC 2025 फाइनल के पहले दिन कगिसो रबाडा पूरी तरह छाए रहे। इस दक्षिण अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ ने 15.4 ओवर में सिर्फ 51 रन देकर 5 विकेट चटकाए और अपनी टीम को एक मजबूत शुरुआत दिलाई। रबाडा ने पहले उस्मान ख्वाजा को खाता तक नहीं खोलने दिया और फिर उसी ओवर में कैमरन ग्रीन को भी चलता कर दिया।

साउथ अफ्रीका के चौथे सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने
लेकिन असली धमाका उन्होंने टी ब्रेक के बाद किया। पहले पैट कमिंस को क्लीन बोल्ड किया, फिर सेट बल्लेबाज़ बॉ बेब वेबस्टर को 72 रन पर स्लिप में कैच कराकर पवेलियन भेजा। वेबस्टर का विकेट लेते ही रबाडा ने अपने करियर का खास माइलस्टोन छू लिया, उन्होंने साउथ अफ्रीका के दिग्गज एलन डोनाल्ड को पछाड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में 332 विकेट पूरे कर लिए। अब वो साउथ अफ्रीका के चौथे सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन चुके हैं।

साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट

  • डेल स्टेन – 439
  • शॉन पोलॉक – 421
  • मखाया एनटीनी – 390
  • कगिसो रबाडा – 332*
  • एलन डोनाल्ड – 330

WTC फाइनल में पांच विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज़ बने
रबाडा सिर्फ यहीं नहीं रुके। उन्होंने मिचेल स्टार्क को क्लीन बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का अंत भी किया। इसी के साथ उन्होंने WTC फाइनल में पांच विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज़ बनने का गौरव हासिल किया। उनसे पहले ये कारनामा केवल न्यूज़ीलैंड के काइल जैमीसन ने 2021 के फाइनल में किया था।

डब्ल्यूटीसी फाइनल में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज़

  • काइल जैमीसन (न्यूज़ीलैंड) – 5/31 बनाम भारत, 2021
  • कगिसो रबाडा (साउथ अफ्रीका) – 5/51 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2025
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें