Kajol ने Shafali Verma को सिखाया ‘मेरे ख्वाबों में जो आए’ का आइकॉनिक स्टेप, VIDEO देखते ही वायरल

Updated: Fri, Nov 28 2025 22:00 IST
Image Source: X

काजोल और ट्विंकल खन्ना के शो टू मच विद काजल एंड ट्विंकल के नए एपिसोड में टीम इंडिया की स्टार क्रिकेटर्स जेमिमा रोड्रिग्स और शैफाली वर्मा पहुंचीं। इंटरव्यू के साथ-साथ बिहाइंड द सीन्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है, जिसमें काजोल शैफाली को DDLJ के सुपरहिट गाने ‘मेरे ख्वाबों में जो आए’ का हुक स्टेप सिखाती दिखीं। दोनों की यह मजेदार केमिस्ट्री फैन्स को खूब पसंद आ रही है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और ट्विंकल खन्ना के शो टू मच विद काजल एंड ट्विंकल के नए एपिसोड में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दो धाकड़ खिलाड़ी और वर्ल्ड चैंपियन जेमिमा रोड्रिग्स और शैफाली वर्मा ने शिरकत की। शो में दोनों खिलाड़ियों ने टीम इंडिया तक का सफर, कठिन दौर और मेहनत से जुड़े किस्से शेयर किए। लेकिन सोशल मीडिया पर जो चीज़ सबसे ज्यादा वायरल हो रही है, वह इस एपिसोड का बिहाइंड द सीन्स एक वीडियो है।

जी हां इस वीडियो में काजोल, शैफाली को अपने आइकॉनिक सॉन्ग दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के ‘मेरे ख्वाबों में जो आए’ वाला मशहूर हुक स्टेप सिखाती नजर आती हैं। शैफाली तुरंत काजोल की स्टाइल कॉपी करती हैं, जिस पर काजोल और ट्विंकल दोनों ठहाके लगा देती हैं। वीडियो के आखिर में शैफाली काजोल को हाई-फाइव देती हैं, और यह प्यारा पल इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है।

VIDEO:

Also Read: LIVE Cricket Score

इसी बीच जेमिमा और शैफाली से शो में वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम का सामना करने को लेकर भी बातचीत हुई। जब उनसे पूछा गया कि क्या वे उस समय घबरा रही थीं, तो शैफाली ने कहा कि बाउंड्री लगाने से उनका कॉन्फिडेंस बढ़ता गया और विपक्ष पर दबाव भी बनता गया। वहीं जेमिमा ने शानदार लाइन कही“साइज पे मत जाओ, जिगर पे जाओ”जिसने माहौल हल्का और प्रेरणादायक बना दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें